10 मोटर साइकिल जब्त
देवास, अग्निपथ। शहर में पिछले कई दिनों से वाहनों की चोरियां हो रही है। पिछले ही दिनों जिला चिकित्सालय में भी कई दो पहिया वाहनों की चोरियां हुई है। पुलिस ने लगातार हो रही वाहन चोरियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों को चुराते थे और औने-पौने दाम पर ग्रामीण में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व की गई कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें संस्कार अस्पताल, एमजीएच अस्पताल आदि स्थानों से वाहन चुराए थे।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी चोरी किए गए वाहनो को गांवो में औने-पौने दामो में बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजेश उर्फ राजाराम पिता भंवरलाल बागरी निवासी जीवाजीपुरा, महेश उर्फ धर्मेन्द्र पिता बनेसिंह यादव निवासी जीवाजीपुरा, विजय पिता मेहरबान बोडाना निवासी जीवाजीपुरा, नानूराम पिता सुमेर सिंह चौहान निवासी जीवाजीवपुरा, दिनेश पिता दरयावसिंह परमार निवासी जीवाजीपुरा, लालसिंह पिता सुमेर सिंह बागरी निवासी नागझिरी उज्जैन है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, उनि पवन यादव, उनि महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र. आर सुनील देथलिया, पवन पटेल, आर अभिषेक यादव, मातादीन, मनिष देथलिया का योगदान रहा।