15 अगस्त तक मंदिर के हेंडओवर हो जाएगा महाकाल कॉरिडोर

कलेक्टर ने निर्माणकार्यो की समीक्षा में तय की डेडलाइन

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे परिसर विस्तार और सौंदर्यीकरण के काम के लिए कलेक्टर ने अब अंतिम डेड लाइन भी तय कर दी है। स्मार्ट सिटी कंपनी और विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स को हिदायत दे दी गई है कि वे किसी भी सूरत में फेज-1 के कार्यो को 15 अगस्त तक पूरा करके मंदिर समिति के हेंडओवर कर दे।

गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर विस्तार कार्य में जुटी एजेंसी स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी एवं यूडीए के इंजीनियर्स के साथ बैठक की। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी कंपनी अधिकारियों से कहा है कि स्मार्ट सिटी के फेज-1 के कार्य 31 अगस्त तक तथा महाकाल मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिये विकसित किये जा रहे फेसिलिटी सेन्टर व अन्य कार्यों को 15 अगस्त तक पूर्ण कर मन्दिर को हैंड ओवर करना होंगे।

इसके अलावा कलेक्टर ने मृदा फेज-2 के कार्यों के टेण्डरिंग के कार्य भी अगले 15 दिन में पूर्ण करने के लिये कहा है। कलेक्टर द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम संजीव साहू एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

बड़ा गणेश के पास वाली गली भी चौड़ी होगी

  • महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणेश के नजदीक वाली गली का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने गली में स्थित मकानों के अवार्ड फायनल करने के निर्देश एसडीएम को दिये है। अगले महीने यहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
  • मृदा फेज-2 में मन्नत गार्डन वाली भूमि पर मियावाकी पद्धति से पौधारोपण, बाउंड्री वाल बनाने तथा नदी की ओर से प्रोटेक्शन वाल बनाने का कार्य होना है। इसकी टेण्डरिंग आगामी सात दिनों में करने के लिए कहा गया है।
  • महाराजवाड़ा के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार तथा लैंड स्केपिंग के कार्य के लिये कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गए है। इसी तरह महाकाल मन्दिर में इमरजेंसी इंट्री व एक्जिट के कार्य का टेण्डर भी सात दिन में जारी करने को कहा गया है।
  • बैठक में जानकारी दी गई कि त्रिवेणी से चारधाम मार्ग में बारिश के पानी की निकासी सीवरेज लाइन, वाटर सप्लाई लाइन आदि का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। रोड, पाथवे व केबल, पेंचवर्क का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। आगामी 31 अगस्त तक उक्त रोड बनकर तैयार हो जायेगा।
  • चारधाम-हरसिद्धि मार्ग पर भी तेजी से कार्य हो रहा है। कलेक्टर द्वारा यह कार्य भी 31 अगस्त तक ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
  • बैठक में मृदा फेज-2 के तहत रूद्र सागर से रामघाट को जोडऩे वाले मार्ग एवं रामघाट के संरक्षण व संवर्धन की योजना प्रस्तुत की गई। सिद्धांत रूप से इस योजना पर सहमति प्रदान करते हुए कुछ संशोधनों के साथ पुन: योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
  • कलेक्टर ने मुंबई वालों की धर्मशाला, बड़ा गणेश मन्दिर रोड तथा त्रिवेणी संग्रहालय की पार्किंग के सामने पार्किंग विस्तार के लिये आवश्यक जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
  • बैठक में जानकारी दी गई कि मृदा फेज-1 के तहत बड़े रूद्र सागर की खाली जमीन पर लैंड स्केपिंग, प्लांटेशन, म्युरल आर्ट, सरफेज पार्किंग आदि कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बड़े एवं छोटे रूद्र सागर की सफाई एवं अन्य कार्य बारिश के बाद तुरन्त हाथ में लेने के लिये निर्देशित किया गया।

Next Post

हरियाणा-राजस्थान के दो बदमाशों से 14 आयशर बरामद

Thu Jul 21 , 2022
अंतरप्रांतीय स्तर पर करते थे वारदात, सूरत-अहमदाबाद में लगाते थे ठिकाने उज्जैन, अग्निपथ। आयशर और ट्रक चोरी की वारदातों में शामिल हरियाणा-राजस्थान की गैंग के दो बदमाशों को बडऩगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर 14 आयशर बरामद की गई है। गैंग के कुछ सदस्य फरार है। […]