उज्जैन, अग्निपथ। मासूम को अगवा कर भाग रहे तांत्रिक को लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
न्यू अशोकनगर में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बालिका को तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा ने चीज दिलाने का झांसा देकर गोद में उठा लिया। वह बालिका को अपने साथ लेकर जा रहा था, उसी दौरान साथ खेल रहे बच्चों ने बालिका के परिजनों को बता दिया। परिजन बालिका को बचाने के लिये दौड़े और शोर मचाया। बाबा 1 किलोमीटर दूर जा चुका था। उसे लोगों की मदद से पकड़ा गया और बालिका को छुड़ाकर नीलगंगा पुलिस को सूचना दी। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और बाबा को थाने ले आई। तांत्रिक न्यू अशोकनगर का रहने वाला राजेश उर्फ बाबा पिता दयाराम सोलंकी (41) था। रहवासियों को कहना था कि उसकी हरकतों से पूरा क्षेत्र परेशान है। पुलिस ने मामले में धारा 363-ए का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बाबा के माता-पिता का निधन हो चुका है। लॉकडाउन के बाद से उसने बाबागिरी का रुप धारण कर लिया था और तंत्र-मंत्र करने लगा था, वह लोगों को तंत्र क्रिया के नाम से डराता भी था।
मंगलसूत्र स्नेचिंग: कैमरे में स्पष्ट नहीं दिखा बदमाश का चेहरा
उज्जैन, अग्निपथ। शिवाजी पार्क में मंगलसूत्र झपटने की वारदात करने वाले बदमाश का कैमरे में स्पष्ट चेहरा नहीं आने से शुक्रवार शाम तक पहचान नहीं हो पाई है। माधवनगर पुलिस एक बार फिर परेशान नजर आ रही है। हर माह स्नेचर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
गुरुवार रात 10 बजे शिवाजी पार्क में रहने वाली वृद्धा इंदिरा पति विजय चौरडिय़ा (55) अपने पोते के साथ गाय को रोटी देने के लिये बाहर निकली थी। उसी दौरान कालोनी में बाइक पर सवार होकर आये बदमाश ने उनके गले से मंगलसूत्र झपटा और तेजी के साथ भाग निकला। शोर सुनकर परिजन और रहवासी बाहर आ गये थे। परिजनों ने बदमाश का पीछा करने का प्रयास किया और कोठी रोड़ तक पहुंचे।
जिसकी आधे घंटे तक तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये। जिसमें बदमाश वारदात करते दिखाई दिया। उसने कैप लगा रखी थी। बाइक की रफ्तार तेज होने से उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज भी देखी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मंगलसूत्र सवा तोला वजनी था। मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
स्नेचरों की माधवनगर को चुनौती
शहर में स्नेचर लगातार माधवनगर पुलिस को ही चुनौती दे रहे है। ढाई साल पहले 10 वारदातों को अंजाम देकर नींद उड़ा दी थी। एक बार फिर माधवनगर क्षेत्र में स्नेचर सक्रिय दिखाई दे रहे। कभी तो 2 बाइक पर सवार होकर आ रहे है। अप्रैल से अब तक 4 स्नेचिंग हो चुकी है। मक्सीरोड और तीन बत्ती चौराहा पर हुई वारदात में 2 बदमाश थे। दशहरा मैदान और शिवाजी पार्क में हुई एक बदमाश होना सामने आया है। सभी में फुटेज मिले, लेकिन सुराग नहीं मिल पाया है।
क्षेत्र में आसान है वारदात करना
माधवनगर थाना क्षेत्र में स्नेचिंग की वारदात करना बदमाशों के लिये काफी आसान बना हुआ है। मु य मार्गो से लगी कालोनियों में भीड़भाड़ नहीं होने और फरार होने के कई रास्ते होने पर बदमाश मौका मिलते ही वारदात करते हंै और आसानी से भाग निकले है। क्षेत्र से देवासरोड, मक्सीरोड और इंदौररोड लगा है, जिसके चलते बदमाशों के बाहरी होने की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में भी इंदौर के बदमाशों को पकड़ा गया था।