जहां हार-फूल वाले को ब्लेड मारी वहीं निकाला जुलूस

प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ था विवाद,जेल भेजा

उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार-फूल व्यवसायी के हमलावरों को दबोच लिया लिया। वहीं बडऩगर टोल नाके पर डकैती की तैयारी कर रहे तीन बदमाश भी किए में आए हंै। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर सभी को जुलूस निकालने बाद में जेल भेज दिया।

महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणेश मंदिर की गली में 19 जुलाई को हार-फूल व्यवसायियों में प्रतिस्पर्धा के चलते झगड़ा हो गया था। इस दौरान दुकानदार नानूराम को कहारवाड़ी निवासी भूपेंद्र पिता सिद्धेश्वर कहार, राजू पिता बाबूलाल व उसके भाई रवि ने ब्लेड मार दी थी। घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मचने और वीडियो वायरल होने पर पुलिस पर लापरवाहीं के आरोप लगे थे। जानलेवा हमले के इस केस में तीनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा और शुक्रवार को घटना स्थल के साथ पूरे क्षेत्र में जूलुस निकाल दिया। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश जेल भेज दिया।

डकैती की तैयारी करने वाले दो फरार

बेगमबाग निवासी रईस पिता अब्दुल रहमान, शेरखान पिता अब्दूल रशीद, शेरू पिता अली फतेह फैजल पिता अकरम और उसका भाई गोलू आदतन अपराधी है। पांचों गुरुवार रात बडऩगर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रईस, शेरखान व शेरू को चाकू, तलवार, लाठी के साथ पकड़ लिया,लेकिन फैजल व गोलू हाथ नहीं आ सके। तीनों के द्वारा डकैत्ी की योजना कबूलने के बाद एसआई बल्लू मंडलोई, एएसआई संतोष राव उन्हें घटना स्थल की तसदीक कराने जुलूस की तरह पैदल ले गए। बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

इनका कहना है..

हार-फूल बेचने वाले पर जान लेवा हमला करने के तीन आरोपियों को गिर तार किया है। तीन बदमाश डकैती की तैयारी करते भी पकड़ाए है। एकांगी मार्ग होने के कारण सभी को घटना स्थल पर तसदीक के लिए पैदल ले गए थे। –मुनेंद्र गौतम,टीआई थाना महाकाल

Next Post

मंदिर के पास मवेशी चराने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला, मंदिर के पुजारीा की मौत

Fri Jul 22 , 2022
देवास, अग्निपथ। जिले के पीपलरावां थाना अंतर्गत गांव भूतेश्वर धूत खेड़ा में मंदिर के पास बकरी नही चराने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर कुल्हाड़ी व लकड़ी से हमला कर दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व चार […]