शाजापुर, अग्निपथ। नदी में डूब रही महिला को बचाने के लिए टीआई ने छलांग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरिया निवासी 45 वर्षीय फातेमा पति अशरफ अली ने बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे चीलर नदी में आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। इस घटना की जानकारी सुबह के समय गश्त कर रहे 61 वर्षीय लालघाटी थाना प्रभारी केके चौबे को लगी तो उन्होने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर महिला को बचाने के लिए चीलर नदी में छलांग लगा दी।
इसके बाद आसपास मौजूद लोग और साथ आरक्षकों ने नदी में रस्सी फेंकी जिसकी मदद से टीआई चौबे महिला को नदी से बाहर सुरक्षित लेकर आए। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं महिला की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है।
घाट पर पहुंची और लगा दी छलांग
मगरिया निवासी महिला सुबह के समय चीलर नदी पर पहुंची और इसके बाद उसने घाट पर उतरकर चीलर नदी में छलांग लगा दी। महिला द्वारा छलांग लगाने की यह घटना दोना पत्तल व्यापारी कैलाश सेन के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केद हो गई। इधर घटना की जानकारी लगने पर पहुंचे 61 वर्षीय टीआई ने भी महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
टीआई चौबे का कहना है कि उन्हे पहले तो लगा कि महिला शायद डूब जाएगी, क्योंकि नदी में पानी का तेज बहाव था और महिला कुछ दूर तक बहकर चली गई थी। हालांकि बाद में उसे सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया।