दो कॉलोनियों में नौ सूने मकानों में धावा बोला, लाखों का माल ले गए

सेंटर लाक भी नहीं रोक पाए चोरों को,सीसी टीवी में पांच बदमाश कैद

उज्जैन,अग्निपथ। शहर में सूने मकान छोडऩा खतरे से खाली नहीं है। वजह चड्डी बनियान गिरोह का सक्रिय होना है। देर रात भी गैंग ने वृंदावन धाम में धावा बोला। चोर आठ सूने मकानों के ताले तोडक़र तोडक़र लाखों का माल ले उड़े। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं,लेकिन रविवार शाम तक उनका सुराग नहीं मिल सका है।

इंदौर बायपास मार्ग स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी अध्यक्ष व गैंल कंपनी के रिटायर्ड इंजीनियर महेश कुमार गौड़ रामपुर गांव गए है। सूना घर देख चोर ताला तोडक़र 80 हजार रुपये व चांदी के जेवरात ले गए। दूसरा निशाना पंडित अमित जोशी के घर को बना। ऋषिनगर पिता के घर गए जोशी के घर से 40 हजार रुपये,दो सोने की अंगूठी, सोने के पांच मोती, चांदी का ब्रेसलेट,चांदी के मोती की रूद्राक्ष माला दो जोड़ कान के झुमके ले गए।

निजी स्कूल के शिक्षक दंपत्ति किशन चतुर्वेदी के यहां से दस हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात ले गए। सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रीतिबाला दुबे नागदा में आयोजित विदाई समारोह में गई थी। चोर घर में से लाखों के जेवरात ले उड़े। जेवरात उनकी बेटी के थे। फेमेली कोर्ट कीें रीडर आभा व्यास परिवार के साथ शहर से बाहर गई है। चोर उनके घर से कान के झुमके, मंगलसूत्र, पायजेब सहित अन्य आभूषण ले गए। चोरों ने तराना के पटवारी राजेश परमार,सौरभ वैष्णव के घर को भी निशाना बनाया।

इनके घर को भी बनाया निशाना

कॉलोनी निवासी राजेश पंड्या,आदित्य पंड्या परिवार पैतृक गांव गया हुआ है। चोर उनके यहां भी घूसे,लेकिन दरवाजे का सेंट्रल लाक नहीं टूटने से वारदात नहीं कर सके। वहीं पास ही स्थित अथर्व विहार कालोनी निवासी कृषि उपज मंडी सचिव उमेश बड़ोदिया शर्मा के घर भी चोरों ने वारदात की। यहां चोर घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

फुटेज से तलाश,सफलता नहीं

रविवार सुबह सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसी टीवी कैमरों से चोरों के फुटेज निकाल कर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सुराग नहीं मिल सका। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ऐसे करते हैं वारदात

चड्डी बनियान या कंबल गैंग दिन में पॉश कॉलोनियों में रैकी करते है। सूने मकानों दिखने पर रात को आधा दर्जन बदमाश ताला तोडऩे के औजार लेकर पहुंचते है और चोरी करते समय सीसी टीवी कैमरे से बचने के लिए कंबल ओड़ते या बरलगाने के लिए चड्डी बनियान में वारदात करते हैं। गिरोह काफी समय से शहर में उत्पात मचा रहा है।

Next Post

रविवार को उमड़ा सैलाब : महाकालेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था में बार-बार फेरबदल

Sun Jul 31 , 2022
सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा। हालत यह रही कि जिला प्रशासन को बार-बार दर्शन व्यवस्था में फेरबदल करना पड़ा। सवारी और नागपंचमी पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मंदिर के […]