श्री सिंथेटिक्स के खंडहर में बना रहे थे योजना
उज्जैन,अग्निपथ। पंवासा पुलिस ने दो पारदियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह तीन साथियों के साथ बीती रात श्री सिंथेटिक्स के खंडहर में पंवासा के पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी कर रहे थे। मामले में पुलिस को तीन बदमाशों की तलाश है।
श्री सिंथेटिक्स फैक्ट्री में शनिवार रात उज्जैन का गोपाल पारदी, विजयेंद्र व सावन गुना के भय्यन व त्रिशुल पारदी पाटपाला का पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। सूचना पर टीआई गजेंद्र पचौरिया ने टीम के साथ घेराबंदी की। त्रिशुल,सावन व विजयेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन गोपाल व भय्यन गिरफ्त में आ गए। उनके पास से टामी, चाकू, मिर्ची आदि मिले। दोनों ने डकैती की तैयारी करने की बात कबूली। मामले में पुलिस फरार आरोपियों को तलाश रही है।
किसान के घर दिनदहाड़े चोरी
पाटपाला निवासी कृषक रमेश पिता सेवाराम सिसौदिया शनिवार को खेत पर गया था। सूना घर देख चोर ताला तोडक़र घूसे ओर सोने-चांदी के जेवरात के साथ करीब 20 हजार रुपए ले उड़े। घर लौटने पर सिसौदिया को घटना का पता चला। पंवासा टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि चोर संभवत: क्षेत्र का हो सकता है।
मोबाईल लूटने वाला गिरोह धराया,बाइक चोरी का भी होगा खुलासा
उज्जैन,अग्निपथ। बाइक चोरी कर मोबाईल लूटने वाले एक गिरोह को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस माल बरामद होने के बाद मामले का जल्द खुलासा करेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लगातार हो रही बाइक चोरी व मोबाईल चोरी और झपटने वालों को तलाश रहे थे। इसी बीच इंदौर उज्जैन के बदमाशों के वारदात करने का पता चला। मामले में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने वारदात कबूली है। उनसे कुछ सामान जब्त हो गया है। उनसे अधिक माल बरामद कर साथियों का पता लगाने के बाद पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर देगी।