नगर निगम में चर्चाओं में मोहर्रम ड्यूटी से संबंधित आदेश
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में पिछले तीन दिनों से एक आदेश खासा चर्चाओं में बना हुआ है। मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं में ड्यूटी से संबंधित यह आदेश नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के नाम से जारी हुआ है लेकिन इस पर हस्ताक्षर आयुक्त के नहीं बल्कि किसी ओर के है। निगम में चर्चा है कि आयुक्त की मौजूदगी में ही जब आयुक्त के नाम के आगे जाली हस्ताक्षर हो सकते है तो फिर नगर निगम में कुछ भी हो सकता है।
मोहर्रम पर्व की व्यवस्था के लिए 30 जुलाई से 10 अगस्त तक के लिए नगर निगम के 11 अधिकारियों और उनसे संबंधित टीमों की अलग-अलग कामों के लिए ड्यूटी लगाई गई है। अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई को इस व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ को मोहर्रम पर्व की संपूर्ण व्यवस्था में सहायक नोडल अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहित मिश्रा, मुकुल मेश्राम, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, पशु गैंग प्रभारी मुकेश सिंगारिया, राजेश सिंह चौहान, प्रभारी सहायक यंत्री पीएचई राजीव गायकवाड़, प्रकाश विभाग प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह जादौन और उपयंत्री आनंद भंडारी को मोहर्रम पर्व की व्यवस्था के अलग-अलग काम सौंपे गए है। इन सभी अधिकारियों की ड्यूटी तय करने संबंधी 29 जुलाई को स्थापना शाखा से एक आदेश जारी हुआ।
जैसे ही यह आदेश अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई के पास पहुंचा, उन्होंने आदेश जारी करने वाले के हस्ताक्षर देखे। यहां पद नाम तो आयुक्त का लिखा हुआ था लेकिन हस्ताक्षर किसी ओर के थे। अपर आयुक्त आदित्य नागर स्थापना शाखा के प्रभारी है, पूजा गोयल स्थापना में उपायुक्त है। निगम सूत्र बताते है कि ड्यूटी आदेश में इन दोनों के भी हस्ताक्षर नहीं है।