6 घंटे बाद मिला शव, कर्ज से था परेशान
उज्जैन, अग्निपथ। घर से सोमवार सुबह निकला युवक क्षिप्रा के बड़े पुल पर पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरु कराई गई। होमगार्ड की डीआरसी टीम को बुलाया गया। 6 घंटे बाद युवक का शव बाहर निकाला गया।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि चिमनगंज थाना के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला विरेन्द्र पिता इंदरसिंह (23) के क्षिप्रा नदी के बड़े पुल से छलांग लगाने की जानकारी मिली थी। परिवार भी मौके पर आ गया था। विरेन्द्र की तलाश में सर्चिंग शुरु की गई और होमगार्ड टीम को बुलाया गया। करीब 6 घंटे की सर्चिंग के बाद शाम 4 बजे के लगभग उसे गोताखोरों ने बाहर निकाला।
शव जिला अस्पताल लाने पर भाई गोविंद ने बताया कि विरेन्द्र मजदूरी करता था और कर्ज से परेशान था। उसने समूह से लोन ले रखा था। बाइक भी गिरवी रख दी थी। उसे पैसों के लिये परेशान किया जा रहा था। विरेन्द्र ने 8 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
इंस्टाग्राम पर डाली थी स्टोरी
विरेन्द्र के नदी में छलांग लगाने की खबर मिलने पर दोस्त भी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। सामने आया कि सुबह उसने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी। जिसमें कुछ दर्दभरे गानों की कडिय़ा थी, लेकिन ऐसा नहीं लगा था कि वह दुनिया छोडक़र चला जाएगा।
होमगार्ड टीम ने 6 युवकों को डूबने से बचाया
उज्जैन, अग्निपथ। श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे है। जिनका क्षिप्रा स्नाना के पहुंचने का क्रम भी जारी है। इस बीच 6 श्रद्धालुओं युवको को होमगार्ड की टीम ने डूबने से बचाया है।
होमगार्ड कमांडेेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि क्षिप्रा के घाटों पर लगातार होमगार्ड की सर्चिंग कर रही है। 30 जवानों के साथ पांच बोट तैनात की गई है। इस दौरान सर्चिंग कर रही टीम ने 6 लोगों को डूबने से बचाया। पहली घटना नृसिंहघाट पर 2 युवको के साथ हुई। नहाते समय गहरे पानी में जाने पर टीम ने बचाकर बाहर निकला। दोनों उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले अजय पिता अनिल और हरिश पिता रविन्द्र शर्मा थे। दूसरी घटना रामघाट के सिद्धाश्रम पर हुई, इंदौर से आये तीन युवक नहाते समय गहरे पानी में चले गये थे।
जिन्हे होमगार्ड के जवानों ने छलांग लगाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीसरा घटनाक्रम रामघाट चौकी के समीप हुआ। एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे टीम के सदस्यों ने बाहर निकला। वह बेहोश हो चुका था। उसे सीपीआर दिया गया और उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। होमगार्ड की डीआरसी टीम लगातार श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रही है। बोट से रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, नृसिंह घाट तक सर्चिंग की जा रही है।