चारधाम मंदिर के सामने वृद्धा के साथ वारदात

भीड़ में हुई थी बेहोश, पर्स-टॉप्स चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान नागचंदे्रश्वर के दर्शन की कतार में लगी वृद्धा के साथ उस वक्त वारदात हो गई, जब बेहोश होने पर उन्हे भीड़ से बाहर निकाला जा रहा था। परिवार ने मदद के बहाने पर्स और टॉप्स चुराने का आरोप लगाया है।

दिल्ली से गंगाबाई पति रामकिशन (62) परिवार के 8 सदस्यों के साथ भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने आई थी। सोमवार-मंगलवार रात कतार में लगी थी। कतार में श्रद्धालुओं की सं या काफी अधिक होने से भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा था। उसी दौरान गंगाबाई और उनकी भाभी किरण (50) बेहोश हो गई। भीड़ में अफरा-तफरी मची और परिवार के सदस्यों ने लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकला। तभी बेहोश गंगाबाई का पर्स और कान के टॉप्स गायब हो गये।

भीड़ से निकलने के बाद किरण को होश आ गया, लेकिन गंगाबाई को जिला अस्पातल लाना पड़ा। तब पर्स और टॉप्स गायब होने की जानकारी सामने आई। वृद्धा के भाई कोकलामल ने बताया कि भीड़ में मदद के बहाने किसी ने बहन गंगा के साथ वारदात की है। अफरा-तफरी के बीच छिंदवाड़ा से आये देवेन्द्र राठौर का मोबाइल भी गायब कर दिया गया।

गणेश मंदिर के सामने दबे श्रद्धालु

रात 12 बजे शुरु हुए नागचंद्रेश्वर दर्शन की कतार में भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। बड़ा गणेश मंदिर के सामने भोपाल से आये 80 लोगों के दल में शामिल शुभम मीणा (24) और रिया मीणा (22) बेहोश हो गये। भीड़ से निकालने के बाद दोनों को होश में लगाने के प्रयास किया। रिया की हालत में सुधार आ गया। शुभम को जिला अस्पताल लाना पड़ा। भीड़ अधिक होने से उमस और कतार काफी लम्बी होने से थकान के चलते श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ रही थी।

Next Post

थाने के बाहर खड़ी बाइकें चुराकर ले भागे बदमाश

Tue Aug 2 , 2022
रात में चुराई थी तीन, एक लावारिस छोड़ी उज्जैन, अग्निपथ। नागचंद्रेश्वर मंदिर की ड्यूटी में व्यस्त पुलिस का फायदा बदमाशों ने इस तरह उठाया कि थाने के बाहर खड़ी बाइक ही चोरी कर ली। कैमरे में 3 बदमाश दिखाई दिये हंै, जो 2 बाइक चुराकर ले गये हंै। बाइक चोरों […]