कल निगम परिषद हॉल में होगा अध्यक्ष और अपील समिति सदस्यों का चयन
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के नए बोर्ड के सभी पार्षद और महापौर की शपथ विधि का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से कालिदास अकादमी परिसर में होगा। इस समारोह में नई परिषद के साथ शहर के 15 वें महापौर के रूप में मुकेश टटवाल कार्यभार ग्रहण करेंगे।
6 अगस्त को निगम के परिषद हॉल में अध्यक्ष और अपील समिति सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले दोनों ही कार्यक्रम एक साथ होने थे लेकिन अब इन्हें शपथ विधि समारोह अलग से होगा। कालिदास अकादमी में नई परिषद को कलेक्टर आशीष सिंह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने 27 जुलाई को पीठासीन अधिकारी होने के नाते जो कार्यक्रम तय किया था, उसके मुताबिक 6 अगस्त को निगम परिषद हॉल में ही पार्षदों व महापौर की शपथ विधि होना थी और इसके तत्काल बाद अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाना थी। अब संशोधन के बाद 5 अगस्त दोपहर 12.30 बजे कालिदास अकादमी में महापौर व पार्षदों की शपथ होगी और 6 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से निगम परिषद हॉल में अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उज्जैन के 15 वें महापौर होंगे मुकेश टटवाल
- सत्यनारायण जोशी- 11 जनवरी 1971 से 10 जनवरी 1972 तक
- चंद्रभान सिंह भदौरिया- 22 फरवरी 1972 से 10 जनवरी 1973 तक
- नजर अली- 22 फरवरी 1975 से 10 जनवरी 1976 तक
- श्यामलाल गौड़- 11 अप्रैल 1979 से 21 सितंबर 1979 तक
- बाबूलाल बाली- 22 सितंबर 1979 से 11 अक्टूबर 1979 तक
- राधेश्याम उपाध्याय- 12 अक्टूबर 1979 से 9 मई 1980 तक
- इंदिरा त्रिवेदी- 5 जनवरी 1995 से 17 फरवरी 1996 तक
- प्रेमनारायण यादव- 17 फरवरी 1996 से 23 मार्च 1996 तक
- अंजु भार्गव- 23 मार्च 1996 से 17 जून 1996 तक
- शीला क्षत्रिय- 18 जून 1999 से 4 जनवरी 2000 तक
- मदनलाल ललावत- 27 अगस्त 2000 से 26 जून 2005 तक
- सोनी मेहर- 9 अगस्त 2005 से 4 अगस्त 2010 तक
- रामेश्वर अखंड- 12 अगस्त 2010 से 1 अगस्त 2015 तक
- मीना विजय जोनवाल- 4 सितंबर 2015 से 3 सितंबर 2020 तक
- मुकेश टटवाल- 5 अगस्त 2022 से कार्यकाल आरंभ