नंदीहाल निरीक्षक और प्रोटोकॉल कर्मचारी को किया निलंबित
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण के अंतिम सोमवार को विधायक रमेश मेंदोला के साथ गर्भगृह में बुजुर्ग को ले जाने पर मंगलवार को मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद मंदिर के नंदीहाल निरीक्षक और प्रोटोकॉल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। अन्य मामलों में मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कार्रवाई करते हुए कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
सोमवार को दोपहर 3 बजे के बाद इंदौर विधायक रमेश मेंदोला चांदी गेट से पहुंचे थे। उनके साथ लगभग 80 वर्ष की उम्र का एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो कि उन्हीं के पार्टी का समर्थक का पिता था उनको प्रवेश गर्भगृह में करने दिया गया।
वहां पर मौजूद नंदी हॉल निरीक्षक विजय डोडिया जो कि उस समय गर्भगृह निरीक्षक थे। उनके सामने ही दोनों ने अंदर प्रवेश किया। उनका पूजन अभिषेक पुजारी आशीष गुरु ने संपन्न कराया।
बुजुर्ग व्यक्ति को सहारा देने के लिए मंदिर का प्रोटोकॉल कर्मचारी आगे आया और उसने सहारा देकर दर्शन के उपरांत उनको चांदी गेट से बाहर कर दिया। जानकारी लगी है कि इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन के वरिष्ठ को मिली तो उन्होंने मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ से मामले में कार्रवाई करने को कहा।
जिस पर मंगलवार को कार्यवाही करते हुए नंदीहाल निरीक्षक विजय डोडिया और प्रोटोकॉल कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। मामले में पूरी कार्यवाही मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा की गई।
चांदी गेट पर ना निरीक्षक ना गार्ड
जानकारी में आया है कि जिस समय विधायक मेंदोला ने चांदी गेट से गर्भ गृह में जाने के लिए प्रवेश किया, उस दौरान ना तो वहां पर निरीक्षक मौजूद था और ना ही सुरक्षाकर्मी तैनात था। लिहाजा आसानी से दोनों ने गर्भ गृह में प्रवेश कर दर्शन किए और बाहर आ गए।
ज्ञातव्य रहे कि विधायक मेंदोला सभा मंडप में पूजन के दौरान भी उपस्थित थे और श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को वह गर्भ गृह से दर्शन करते हैं।
लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस प्रकार के कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों को दंडित किया है।
अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई
इस मामले में अन्य कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर मंगलवार को प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की है उनको भी कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।
केवल वीवीआइपी को गर्भ गृह की अनुमति
पूरे श्रावण मास के दौरान गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहा। यहां तक कि कोई अधिकारी भी गर्भ गृह से दर्शन नहीं कर पाया। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से 5 वीवीआईपी को गर्भ गृह के अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र ने भी गर्भ गृह से दर्शन किए थे और देर रात को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी गर्भ ग्रह से भगवान महाकाल के दर्शन किए थे।