यशवंत सागर से ओवर फ्लो होकर आया पानी, दूर हुई साल भरकर की परेशानी
उज्जैन। जाते हुए सावन ने उज्जैन की पूरे साल की पानी की चिंता समाप्त कर दी है। मंगलवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सबकुछ तरबतर करके रख दिया। बुधवार सुबह गंभीर बांध पूरी क्षमता से भर गया और एक-एक कर इसके तीन गेट खोलना पड़े। पूरे दिन गंभीर बांध के गेट खुले रहे। बांध में फिलहाल 2168 एमसीएफटी पानी जमा है और 483.25 मीटर पर इसका लेवल मेंटेन किया जा रहा है।
मंगलवार शाम तक गंभीर बांध में 1800 एमसीएफटी पानी जमा था। इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद देर रात यशवंत सागर के 2 गेट खोलना पड़े। इसके चंद घंटे बाद ही गंभीर बांध में तेजी से पानी बढने लगा। रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच गंभीर बांध में करीब 138 एमसीएफटी पानी जमा हो गया था। सुबह 7 बजे बांध में 1938 एमसीएफटी पानी संग्रहित होने और बांध का जलस्तर 482.83 मीटर पर पहुंचने के बाद बांध का 3 और 4 नंबर गेट को 1-1 मीटर तक खोला गया। इसके बाद सुबह 8 बजे एक गेट और खोला गया।
दोपहर 12 बजे तीनों ही गेट को 2-2 मीटर खोलना पड़ा। पानी की आवक ज्यादा थी लिहाजा तीन गेट खोलेकर गंभीर बांध का लेवल मेंटेन रखा जा रहा है। दोपहर 12.45 बजे और शाम 6.30 बजे इंदौर के यशवंत सागर के एक-एक कर दोनो गेट बंद कर दिए गए। बुधवार शाम तक की स्थिति में गंभीर बांध का गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 को 3-3 मीटर खुला रखा गया है, इसके अलावा गेट नंबर 4 को 2 मीटर तक खोलकर रखा गया था।
नागदा में सबसे ज्यादा, बड़नगर में सबसे कम बारिश
उज्जैन में इस सीजन में अब तक सर्वाधिक बारिश नागदा तहसील में दर्ज की गई है। नागदा में अब तक 787 मिलीमीटर (30.9 इंच) बरसात हो चुकी है। सबसे कम बरसात बड़नगर तहसील में दर्ज की गई है, यहां अब तक 442 मिली मीटर (17.4 इंच) बरसात हुई है। उज्जैन तहसील में अब तक 648 मिलीमीटर (25.4 इंच) बरसात दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा घटि्टया में 621 मिली मीटर (24.4 इंच), खाचरौद में 486 मिलीमीटर (19.1 इंच), महिदपुर में 554 मिलीमीटर (21.8 इंच), झारड़ा में 484 मिलीमीटर (19 इंच), तराना में 592 मिलीमीटर (23.3 इंच) और माकड़ौन में 512 मिलीमीटर (20.1 इंच) बरसात रिकार्ड की गई है।
बड़े पुल पर से बहती रही शिप्रा
इंदौर-उज्जैन जिले में तेज बारिश के बाद मंगलवार रात से ही शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था। पूरे दिन शिप्रा नदी रामघाट पर बड़े पुल से कुछ ही फिट नीचे होकर बहती रही। रामघाट के सभी मंदिर लगभग आधी उंचाइ्र तक पानी में डूब गए थे। सुबह रामघाट स्थित बड़े पुल से कुछ लोगों द्वारा बनाया गया एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा। इस वीडियों में शिप्रा नदी में एक लाश बहती हुई दिखाई दे रही है। लाश किसी युवक की थी, जिसने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। युवक कौन था, लाश कहां से बहती हुई और कहां चली गई, फिलहाल इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध नहीं है। देर शाम शिप्रा बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल पर से गुजर रही थी।