ओएचई टूटी, 4 ट्रेन निरस्त, एक शार्ट टर्मिनेट

उज्जैन। रतलाम रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रूट पर रतलाम और नागदा के बीच रूनखेड़ा-बांगरोद रेलवे स्टेशन के बीच ओएचई (बिजली के तार) टूट जाने की वजह से करीब 5 घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। ओएचई ब्रेक डाउन की वजह से रतलाम मंडल की 4 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है जबकि एक ट्रेन को रतलाम में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। उज्जैन से रतलाम जाने वाली मेमू और मुंबई से उज्जैन-इंदौर तक आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस को भी कई घंटो तक रोके रखा गया।

 सुबह करीब 6.45 बजे रूनखेड़ा और बांगरोद के बीच ओएचई टूटकर ट्रेक पर गिर गई थी। यह घटनाक्रम डाउन ट्रेक पर हुआ। ओएचई टूट जाने की वजह से दिल्ली-मुंबई ट्रेक पर सुबह ट्रेनों का आवागमन बंद करना पड़ा। मुंबई से उज्जैन के रास्ते इंदौर तक जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन को रतलाम में रोक लिया गया।

उज्जैन से जाने वाली उज्जैन-रतलाम मेमू ट्रेन को खाचरौद में रोकना पड़ा। इसके अलावा भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रतलाम रेलवे स्टेशन काफी देर तक रोकना पड़ा है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक नागदा-रतलाम पैसेंज, रतलाम-नागदा पेसेंजर, रतलाम-कोटा पेसेंजर, कोटा-रतलाम पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया था। इसके अलावा भोपाल से दाहोद के लिए रवाना हुई दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को रतलाम से दाहोद के बीच रतलाम में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया।

Next Post

बारिश: गंभीर बांध में भरपूर पानी, दिनभर खुले रहे तीन गेट

Wed Aug 10 , 2022
यशवंत सागर से ओवर फ्लो होकर आया पानी, दूर हुई साल भरकर की परेशानी उज्जैन। जाते हुए सावन ने उज्जैन की पूरे साल की पानी की चिंता समाप्त कर दी है। मंगलवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सबकुछ तरबतर करके रख दिया। बुधवार सुबह गंभीर बांध पूरी […]