आरोपी ने शराब पिलाकर जान से मारा
देवास, अग्निपथ। रसूलपुर के जंगल में से युवक का शव मिलने का मामला हत्या का निकला। जिस खेत से लाश मिली उसके मालिक ने ही युवक की हत्या की थी। विवाद के चलते की गई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया हथियार भी बरामद कर लिया है।
औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त को सूचना मिली थी की अकरम के बकरा बकरी वाले फार्म पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फोर्स के साथ रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर शव की शिनाख्त करने पता चला कि उक्त शव चिंतामण रावत का है जो उसी फार्म हाउस पर चौकीदारी का काम करता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चिंतामण की हत्या कर दी है।
पुलिस ने उस दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा तलाश करने पर पता चला कि चिंतामण की हत्या उसी के मालिक अकरम ने की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त गोल नुकीले लोहे का सरिया जब्त कर लिया।
रात में पिलाई शराब और योजनाबद्ध तरीके से की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक चिंतामण अकरम के बकरा बकरी वाले फार्म पर चौकीदारी का काम करता था। आरोपी अकरम का मृतक चिंतामण के घर आना जाना था। जिस पर से मृतक चिंतामण एवं अकरम का कई बार इस बात को लेकर विवाद भी हुआ व जान से मारने की धमकी भी दी थी।
आरोपी अकरम के द्वारा योजनाबद्व तारीके से 6 अगस्त को अपने फार्म के बकरा बकरी बेचकर मृतक चिंतामण को रात में पार्टी पर बुलाया और शराब पिलाई बाद में मृतक चिंतामण एवं आरोपी अकरम दोनों घर जाने लगे। मृतक चिंतामण आगे-आगे मोबाइल की टार्च लेकर चल रहा था। आरोपी अकरम थोड़ी दूर पहुंचा और रईस अली के खेत के सेडे पर पहुंचने पर अकरम ने पीछे से एक गोल नुकीले लोहे का सरिया चिंतामण की पीठ, सीने, दांये बांये काख के बगल में मारकर चिंतामण की हत्या कर दी।