इतना बड़ा मामला होने के बाद भी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी-कमलनाथ

1
dhar dam leakage कमलनाथ

धार, अग्निपथ। भारूडपुरा- कोठीदा के बांध में लीकेज के बाद लगातार पांच दिन दिन तक प्रशासन ने काफ़ी जद्दोजहद बांध के पानी की निकासी का रास्ता तो सुलझा लिया और हजारों परिवारों के घरों को डूबने से भी बचा लिया। चपेट में आए तो सिर्फ कुछ लोग। एक तरफ सफल ऑपरेशन के बाद प्रशासन वाहवाही में लगा तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह 9:45 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दुधी मिर्ची मंडी के हेलीपैड पर पहुंचे और वहा से वाहनों से बांध का मौका मुआयना किया।

उनके साथ कांग्रेस पार्टी के विधायक कार्यकर्ता और ग्रामीण भी साथ थे। उन्होंने बांध स्थल पर पहुंच कर नुकसान और बांध की कमियों का जायजा लिया। वहां पर कमलनाथ के साथ स्थानीय विधायक पांचीलाल मेड़ा पूर्व मंत्री, हनी बघेल, उमंग सिंघार, और जीतू पटवारी सहित जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधो कांग्रेस नेता भीम सिंह ठाकुर कमल यादव मौजूद थे।

प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि भाजपा शासन ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी और जनता की खरी कमाई का 304 करोड़ रूपया पानी में बहा दिया । लेकिन किसी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी ऑपरेशन कारम डेम जो कि उनकी नैतिक जिम्मेदारी है जनता को बचाने के लिए वाहवाही लूटने के प्रयास में लगे हैं । जबकि पुरी नाकामिया भी उन्हीं की थी । यही कारण है कि 5 दिन बाद एक भी दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होना इतने बड़े मामले में लचीलापन और ढीला बर्ताव मध्यप्रदेश शासन और शिवराज सरकार की जिम्मेदारी की पोल खोल रहा है । कमलनाथ ने बताया कि जो बांध को मैंने देखा वह सिर्फ मिट्टी का बना दिया 304 करोड़ रुपए का अब यह हुआ है । उसके बाद भी कोई जिम्मेदार कार्रवाई करने को तैयार नहीं ।

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान करते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ो लेकिन यहां की सरकार खुद भ्रष्ट हो चुकी है । बताया कि जिस जगह पर यह बांध बना वहां 100त्न आदिवासी लोग रहते हैं उनके मुआवजे से लेकर अन्य परेशानियों के बारे में शासन प्रशासन ने समय रहते क्यों नहीं कार्य किया । गुणवत्ता हीन बांध बनाकर सैकड़ों ग्रामीणों की जान मुसीबत में डाल दी । आज मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का सुपर मार्केट खोल दिया है जहां बिना दलाली के कोई काम नहीं होता ।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा

मंत्री के करीबी पांडे पर लगाए आरोप- पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कारम डैम के अलावा अन्य मध्यप्रदेश में जहां पर भी बड़े निर्माण कार्य हो रहे वहां पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा के शासन में बिना भ्रष्टाचार और बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता मंत्रियों के करीबी वीरेंद्र पांडे पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में ऐसे भ्रष्ट को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। लेकिन जैसे ही धोखाधड़ी से सरकार बदली भ्रष्टाचार का काम फिर शुरू हो गया।

चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। जो भारूडपुरा का डैम बना है उसे ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को काम दिया गया । यह सब प्रशासन और शिवराज सरकार की सांठगांठ से हुआ । जब बात जनता पर आ गई तो तीन-तीन मंत्री बचाने के लिए मौके पर आए । यही मंत्री यदि समय रहते गुणवत्ता की जांच कर लेते तो यह मुसीबत नहीं आती ।

100 करोड़ के प्रोजेक्ट को 304 करोड़ में पहुंचाने वाली भाजपा सरकार- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मी ने पूछा कि यह सब निर्माण कांग्रेसी कार्यकाल में शुरू हुआ था तो पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस के समय निमित्त मात्र 100 करोड़ की योजना थी । जिसे बढ़ाकर 300 करोड़ के ऊपर ले जाने वाली भाजपा सरकार है । अब जब पोल खुली तो मंत्रियों को भेजकर दिखावा कर रहे हैं जबकि पूरा काम शासन प्रशासन ने किया । यदि यही मंत्री समय रहते जनता के हित के लिए आगे आते तो आज यह बांध नहीं बहता ।

Next Post

पेटलावद नगर परिषद वार्ड आरक्षण में ओबीसी की दो सीट हुई कम

Tue Aug 16 , 2022
वर्षों बाद भी वार्ड-8 अजा के लिए मुक्त, एक बार भी महिला के लिए आरक्षित नहीं हुआ वार्ड पेटलावद, अग्निपथ। मंगलवार को नगर परिषद के पेटलावद की वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसके बाद नगर परिषद के चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। मंगलवार को हुई […]