उज्जैन, अग्निपथ। मालीपुरा में बुधवार शाम वॉच एंड मोबाइल शॉप की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
इंदिरानगर में रहने वाले राजेश तारानी अपने दो भाईयों के साथ मालीपुरा में जवाहर वॉच एंड मोबाइल शॉप संचालित करते है। शाम को अचानक शॉप की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। जहां मोबाइल एसेसिरीज का स्टॉक रखा हुआ था। आग तेजी के साथ फैली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन दमकले मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये गये। आधे घंटे में आग पूरी तरह से बुझा दी गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। जिसके चलते हजारों का सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि आग पूरी दुकान में नहीं फैली, नहीं तो आसपास की दुकानों में भी काफी नुकसान हो जाता। आगजनी की सूचना पर देवासगेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
अवंतिका एक्सप्रेस में वृद्ध यात्री की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। मुंबई से इंदौर की यात्रा कर रहे वृद्ध यात्री की बुधवार सुबह अवंतिका एक्सप्रेस की टायलेट में गिरने के बाद मौत हो गई। संभावना जताई गई है कि यात्री को हृदयघात हुआ है।
जीआरपी ने बताया कि ठाणे से सुनील पिता मनोहर कुलकर्णी (66) परिवार के साथ अंवतिका एक्सप्रेस के कोच बी-3 में इंदौर के लिये यात्रा कर रहे थे। सुबह वह परिजनों से टायलेट का कहकर गये और आधे घंटे तक नहीं लौटे। परिजनों ने कोच में ही उन्हे देखने पहुंचे तो टायलेट का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर नहीं खुला तो ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवानों और टीटी को जानकारी दी गई।
ट्रेन रतलाम से उज्जैन की ओर निकल चुकी थी। आरपीएफ जवानों ने बमुश्किल टायलेट का गेट खोला तो सुनील कुलकर्णी गिरे पड़े थे। उज्जैन स्टेशन पहुंचने पर उन्हे उतारा गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई गई है कि हृदयघात होने से मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।