गर्भगृह में फोटो रख की लंबी उम्र की कामना
उज्जैन, अग्निपथ। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैन उज्जैन में भी उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। महाकाल मंदिर और आगर रोड स्थित राम रामेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को राजू के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया।
शहर के कवि दिनेश दिग्गज महाकाल मंदिर में श्रीवास्तव का फोटो लेकर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में फोटो रखकर राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने राम रामेश्वर महादेव मंदिर में पं. सतीश शर्मा से महामृत्युंजय मंत्र जाप करवाया।
बीते दिनों जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही एम्स (दिल्ली) में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत में पहले से कुछ सुधार हुआ है। दिल्ली एम्स में भर्ती राजू का ब्लड प्रेशर 11वें दिन कंट्रोल में आया है।
हालांकि, ऑक्सीजन को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्हें पहले 20 प्रतिशत तक ऑक्सीजन दी जा रही थी। इससे पहले शुक्रवार को राजू की हालत क्रिटिकल हो गई थी।
शनिवार को राजू का हाल जानने के लिए मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर और नरेंद्र बेदी भी एम्स पहुंचे। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर जल्द राजू के ठीक होने की उम्मीद जताई। राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था।
इससे पहले 18 अगस्त को सिंगर कैलाश खेर के सुझाव पर भी महाकालेश्वर मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में महामृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ था।