डकैती की योजना बनाते कुख्यात कोहिनूर गैंग पकड़ाई

व्यापारी के यहां रात को देने वाले थे डकैती को अंजाम

देवास, अग्निपथ। जिले में मध्यप्रदेश की कुख्यात लुटेरी गैंग को कांटाफोड़ पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार देर रात कांटाफोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजवाड़ रोड स्थित पाराशर पेट्रोल पंप के पीछे घेराबंदी कर करीब आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ा।

कांटा फोड़ टीआई के मुताबिक आरोपियों को पकडऩे के बाद उनकी तलाशी ली तो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, खोखरी कटकेदार चाकू, लोहे की टॉमी, लट्ठ और काले नकाब मिले। उनसे पूछताछ करने पर बताया कि वे कांटा फोड़ क्षेत्र के नामी छुट्टन सेठ के घर पर डकैती की योजना बना रहे थे। सभी आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। यह वही गैंग है जो है प्रदेश में शहर के मुख्य मार्गों पर रात को लूट की वारदात करती है।

देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि गैंग से और भी कई वारदात खुलासे होने की संभावना है। गिरफ्तार लुटेरों का नाम अरबाज पिता अब्दुल वाहिद खान 22 वर्ष फिरदोस नगर थाना आजाद नगर इंदौर, वसीम रशीद खान 18 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी थाना आजाद नगर इंदौर, फारुख पिता महबूब खान 23 वर्ष कोहिनूर कॉलोनी, उवैस पिता जमाल खान 21 वर्ष खलवाड़ी मोहल्ला थाना सेंधवा जिला बड़वानी, लालू पिता यूनुस खान उम्र 19 वर्ष ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कॉलोनी इंदौर, इकबाल पिता अब्दुल वहीद खान उम्र 22 वर्ष निवासी कोहिनूर कॉलोनी इंदौर के हैं।

इनको पकडऩे में मुख्य भूमिका कांटाफोड़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़, उप निरीक्षक विजय सोनी, सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद परमार, सहायक उपनिरीक्षक नाहर सिंह आरक्षक, अमित नाहर, सुधीर, सुरेश, राहुल, धर्मेंद्र, भूपेंद्र की अहम भूमिका रही। एक बड़ी गैंग पुलिस के हाथ लगने से कहीं अपराध होने से पहले ही बच गए। यह डकैत गिरोह लंबे समय से वारदात करता आ रहा था।

Next Post

स्कूल वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर चार बच्चों की मौत

Mon Aug 22 , 2022
उन्हेल नागदा के बीच हुआ हादसा उन्हेल /उज्जैन, दैनिक अग्निपथ। स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक वाहन की उन्हेल नागदा रोड पर ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 11 बच्चे घायल हैं। उन्हेल से 15 बच्चों को लेकर सोमवार […]