स्कूल वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर चार बच्चों की मौत

उन्हेल नागदा के बीच हुआ हादसा

उन्हेल /उज्जैन, दैनिक अग्निपथ। स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे एक वाहन की उन्हेल नागदा रोड पर ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 11 बच्चे घायल हैं।

उन्हेल से 15 बच्चों को लेकर सोमवार सुबह नागदा के स्कूल जाने के लिए निकले तूफान वाहन (MP 43 BD 2836) को हाथाईपालकी के समीप राजस्थान के एक ट्रक (RJ 19 CB 92785) ने टक्कर मार दी। हास्य की खबर मिलते ही उन्हेल शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बच्चों के अभिभावक अपने अपने वाहनों से ताबड़तोड़ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में चार बच्चों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है।
हादसे की जानकारी मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह और sp सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी कलेक्टर से चर्चा कर दुर्घटना की जानकारी ली और हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

इनकी गई जान

हादसे में घायल सभी 15 बच्चों को उज्जैन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। जिन मासूमों की जान गई है उनमें 13 वर्षीय भव्यांश पिता सतीश जैन निवासी बड़ा बाजार उन्हेल, उमा पिता ईश्वर लाल धाकड़ 15 वर्ष निवासी कस्बा बाजार उन्हेल, पांच वर्षीय इनाशा पिता रमेश नंदेडा निवासी स्टेशन रोड उन्हेल व आदित्य पिता सतीश जैन कंठल चौक उन्हेल हैं।

ये हैं घायल

1-अनुष्का निवासी उन्हेल
2-सुमित निवासी उन्हेल
3- दर्शन निवासी उन्हेल
4-वीर निवासी उन्हेल
5-प्रियांशी निवासी उन्हेल
6-हिमांशु निवासी उन्हेल
7- तनीषा पिता राजेश मेहता (9th एगोशदीप) निवासी उन्हेल
8- श्रेयांश पिता राजेश मेहता (8th एगोशदीप) निवासी उन्हेल
9. निहारिका निवासी उन्हेल
10- पर्व निवासी उन्हेल
11- अक्षत पिता पवन धाकड़ निवासी उन्हेल

ट्रक ड्राइवर पर केस

हादसे में स्कूली बच्चों के वाहन को टक्कर मारने वाले ट्रक क्रमांक RJ 19 CB 92785 का आरोपी ड्रायवर फकीर पिता ईशे उम्र 37 साल निवासी कबीर नगर थाना सूरज सागर जोधपुर राजस्थान है। नागदा पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।

उन्हेल सब्जी मंडी कल रहेगी बंद

स्कूल के बच्चे लेकर जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। इसके   कारण उन्हेल सब्जी मंडी समिति ने यह निर्णय लिया है कि कल प्रातः दिनांक.23.08.2022.उन्हेल सब्जी मंडी बंद रहेगी।

स्कूल प्रबंधन ने कहा वाहन का स्कूल से अनुबंध नहीं

उन्हेल से बच्चों को नागदा ले जा रहे जिस वाहन दुर्घटना हुई है उसमें ज्यादातर बच्चे नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के थे। हाथ से की खबर के बाद स्कूल प्रबंधन में अपनी सफाई पेश की। इफ्तार पर दिए पत्र में स्कूल पवन बनने साफ किया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का स्कूल से कोई अनुबंध नहीं था। व छात्र छात्राओं के अभिभावक निजी तौर पर उस वाहन से बच्चों को स्कूल भेजते थे।

Next Post

रतलाम कॉलेज की 45 में से एक भी छात्रा पास नहीं

Wed Aug 24 , 2022
गलत रिजल्ट पर आवाज उठाने वाली छात्राओं को कुलपति ने धमकाया-नेतागिरी मत करो उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विद्यालय के हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। इस बार शासकीय कॉलेज रतलाम के छात्र-छात्राओं ने आकर कुलपति से मुलाकात की। परीक्षा परिणाम को लेकर शुरू हुई […]