त्रिवेणी संग्रहालय के पास होगा 275 मकानों का अधिग्रहण

वाहन पार्किंग क्षमता को 450 से बढ़ाकर 1 हजार किया जाएगा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर परिसर के विस्तार की योजना के दूसरे चरण में एक अहम बदलाव होने जा रहा है। जयसिंहपुरा साईड में त्रिवेणी संग्रहालय के पास बनी पार्किंग का दायरा बढ़ा किया जा रहा है। यह पार्किंग 450 वाहनों की क्षमता के मान से बनाई गई थी, इसे अब बढ़ाकर 1 हजार वाहनों की पार्किंग क्षमता का बनाया जाएगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास के 275 मकानों का अधिग्रहण होगा।

बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना की समीक्षा के दौरान स्मार्ट सिटी कंपनी व राजस्व अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण से संबंधित काम तेजी से शुरू करने को कहा है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने मृदा फेज-1 के सभी कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मन्दिर परिसर के नवनिर्मित कॉरिडोर, फेसिलिटी सेन्टर-1 एवं 2 व मन्दिर के आन्तरिक भाग में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के लिये स्मार्ट सिटी को सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स सम्पूर्ण योजना में शामिल करने के लिये कहा है।

बैठक में बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा कहां-कहां लगाया जाना है, इसका चिन्हांकन किया जा रहा है। परिसर में अब तक 180 बुलेट कैमरा लगाए भी जा चुके हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एसडीएम संजीव साहू, महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ सहित स्मार्ट सिटी, यूडीए एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हेड काउंटिंग सुविधा से मिलेगी भीड़ नियंत्रण में मदद

एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने हरिफाटक पुलिया, बेगमबाग तिराहा, गुदरी चौराहा, त्रिवेणी संग्रहालय तथा चारधाम पार्किंग आदि में भी सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाने के स्थानों का चिन्हांकन करने के लिये कहा है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं कि नागपंचमी एवं शिवरात्रि पर्वो पर अस्थायी तौर पर जहां-जहां कैमरे लगाये जाते हैं, उन स्थानों को सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाने के लिये चिन्हित किया जाये। कैमरे के साथ ही हैड काउंटिंग की सुविधा भी लगाने के लिये कहा गया है, इससे भीड़ नियंत्रण में पुलिस को मदद मिल सकेगी। मन्दिर परिसर के आन्तरिक भाग में बैग स्केनर के लिये भी स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गये हैं।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

  • मृदा फेज-1 के तहत प्लांटेशन, लैंड स्केपिंग, फाउंटेन का कार्य व पार्किंग के बचे हुए समस्त कार्य 15 सितम्बर तक पूरे करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में सभी कार्यों का लोकार्पण होना है, इसलिये कार्यों को तेज गति से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि वे हर दूसरे-तीसरे दिन क्षेत्र की विजिट कर प्रगति का आकलन करेंगे।
  • मृदा फेज-1 के साइनेजेस के कार्य में धीमी गति होने पर असंतोष व्यक्त किया एवं निर्देश दिये कि उक्त कार्य गंभीरता से करते हुए समय-सीमा में पूर्ण किये जायें।
  • विजिटर्स सेन्टर-1 व 2 के समस्त आन्तरिक एवं बाह्य कार्य, रंग-रोगन भी 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही त्रिवेणी संग्रहालय के पास लाईटिंग व सडक़ निर्माण का कार्य भी इसी समयावधि में पूर्ण करने के लिये कहा गया है।
  •  कलेक्टर ने 15 सितम्बर के बाद रूद्र सागर क्षेत्र में टाटा कंपनी को सीवरेज लाइन के हाउसहोल्ड कनेक्शन देना प्रारम्भ करने के लिये निर्देशित किया है।

Next Post

4 बच्चों की मौत के बाद जागा आरटीओ का अमला

Wed Aug 24 , 2022
नागदा-उज्जैन में 100 से ज्यादा वाहनों की जांच, 14 जब्त किए गए उज्जैन, अग्निपथ। नागदा-उज्जैन रोड़ पर झिरनिया फंटे पर तूफान जीप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में 4 बच्चों की मौत और 11 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद अब जिला परिवहन(आरटीओ) अमले […]