धक्का देने पर लगी चोट से हुई थी वृद्धा की मौत, बेटे के 3 दोस्तों पर हत्या का केस

हिरासत में लिया

उज्जैन, अग्निपथ। घर आये बेटे के तीन दोस्तों ने वृद्धा को धक्का देकर गिरा दिया था। गंभीर चोंट लगने पर उपचार के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है। मामले में एससीएसटी बढ़ाई जाएगी।

14 अगस्त को महावीर नगर में रहने वाली गीताबाई पति रमेश भामी (60) के घर उसके बेटे गोलू के तीन दोस्त नीरज, नवीन और रोहित ने घर में घुसने का प्रयास करते हुए गीताबाई को धक्का देकर गिरा दिया था। कमर और जांघ में चोंट लगने पर घायल हुई गीताबाई को पुत्र उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां 9 दिन चले उपचार के बाद मंगलवार-बुधवार रात मौत हो गई।

ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर जीवाजीगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था। वृद्धा की मौत होने पर पुलिस ने डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।

जिसमें चोंट लगने से मौत होने की पुष्टि होना पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने देर शाम हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान एससीएसटी की धारा भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने वृद्धा को धक्का देकर गिराने वाले तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वृद्धा की मौत चोंट लगने पर होना सामने आया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

-गगन बादल, टीआई जीवाजीगंज

Next Post

थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी

Wed Aug 24 , 2022
उज्जैन,अग्निपथ। शीर्षक पढक़र चौकिए मत..क्योंकि यह नजारा है नीलगंगा थाने का। दरअसल एक प्रधान आरक्षक किसी केस में एक हाईस्पीड बाइक जब्त कर लाए,लेकिन चोरी होने के डर से उन्होंने बाइक को हथकड़ी लगाकर रख दी। हालांकि यह अपराध नहीं है,लेकिन हास्यास्पद जरुर है। दरअसल नीलगंगा थाने के प्रधान आरक्षक […]
थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी