नागदा-उज्जैन में 100 से ज्यादा वाहनों की जांच, 14 जब्त किए गए
उज्जैन, अग्निपथ। नागदा-उज्जैन रोड़ पर झिरनिया फंटे पर तूफान जीप और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में 4 बच्चों की मौत और 11 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद अब जिला परिवहन(आरटीओ) अमले ने गैर अनुबंधित स्कूली वाहनों की सुध ली है। बुधवार को आरटीओ अमले ने नागदा और उज्जैन में करीब 100 स्कूली वाहनों की जांच की। इनमें से 14 वाहन जब्त कर थानों पर खड़े करवा दिए गए है।
आरटीओ संतोष मालवीय और उनकी पूरी टीम बुधवार सुबह 6 बजे ही नागदा पहुंच गई थी। नागदा में आरटीओ अमले ने ऐसे वाहनों को टारगेट किया जो स्कूलों द्वारा अनुबंधित नहीं थे लेकिन इनसे स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम किया जा रहा था।
दोपहर 12 बजे के बाद इसी टीम ने उज्जैन में नागझिरी क्षेत्र में भी वाहनों की जांच की। आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक पूरे दिन की कार्यवाही में 8 ऑटो रिक्शा, 4 तूफान, 1 स्कूल बस, 1-1 बोलेरो और वैन को जब्त किया गया है। जब्त ऑटो रिक्शा में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को बैठाया गया था जबकि स्कूल बस का फिटनेस खत्म हो चुका था। बोलेरो और वैन घरेलू श्रेणी के वाहन है लेकिन इनका स्कूली बच्चों के परिवहन में उपयोग हो रहा था।
4 परिवारों को 2-2 लाख रुपए की मदद
नागदा में सडक़ दुर्घटना में मौत का शिकार हुए उन्हेंल के 4 बच्चों के परिवारों को राज्यशासन द्वारा 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि मुहैया कराई गई है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती सभी 11 बच्चों के उपचार का खर्च भी शासन द्वारा वहन किए जाने का निर्णय लिया गया है।