थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी

थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी

उज्जैन,अग्निपथ। शीर्षक पढक़र चौकिए मत..क्योंकि यह नजारा है नीलगंगा थाने का। दरअसल एक प्रधान आरक्षक किसी केस में एक हाईस्पीड बाइक जब्त कर लाए,लेकिन चोरी होने के डर से उन्होंने बाइक को हथकड़ी लगाकर रख दी। हालांकि यह अपराध नहीं है,लेकिन हास्यास्पद जरुर है।

दरअसल नीलगंगा थाने के प्रधान आरक्षक तय्यब एक केस की विवेचना कर रहे हंै। वह प्रकरण से संबंधित बाइक एमपी 13 एफएन5 4876 जब्त कर लाए। थाने से बाइक या उसका कोई पार्ट चोरी न हो इसकी जवाबदारी उन्हीं की है। इसलिए उन्होंने थाने के मुख्य चैनल के पास बाइक के अगले पहिए में हथकड़ी डालकर चेन खंबे से बांध दी।

अब हालात यह है कि थाने में जो भी बाइक को हथकड़ी में जकड़ा देखता है तो वह थाने में बाइक को लगााई हथकड़ी कमेंट पास कर अपनी हंसी रोक नहंी पाता। इस संबंध में टीआई तरुण कुरील ने बताया कि प्रआ. तैय्यब अपने केस की जब्त सामग्री काफी सुरक्षा के साथ रखते है इसलिए उन्होंने बाइक को हथकड़ी लगाई होगी। लेकिन इस पर भी सवाल खड़े होते है कि संभवत: पुलिस बाइक चोरों से दहशत में है इसलिए थाने में बाइक की सुरक्षा के उम्दा इंतजाम किए है।

Next Post

बलात्कार करने वाले को 20 वर्ष का कारावास

Wed Aug 24 , 2022
2 हजार का अर्थदण्ड से दण्डित किया धार, अग्निपथ। न्यायालय विशेष न्यायाधीश पंकजसिंह माहेश्वरी ने 24 जुलाई को निर्णय पारित करते हुए आरोपी सतीश पिता रमेश आयु 23 वर्ष नि. मतलबपुरा लक्कड़पीठा जिला धार म.प्र. को धारा 363, 366,376(2)(एन), 376(2)(आई) भा.द.स. एवं 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम […]