बडऩगर से सीधे दिल्ली जाने वाली ट्रेन का रेल उपभोक्ता संघ ने किया स्वागत

इंदौर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू

बडऩगर, अग्निपथ। रेल उपभोक्ता संघ बडऩगर द्वारा रेल उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत समय-समय पर रेल सुविधाओं की मांग रेल प्रशासन से की जाती रही है । जिस पर रेल प्रशासन द्वारा ध्यान देकर समय – समय पर रेल उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में रेल उपभोक्ता संघ की मांग पर बडऩगर से सिधे दिल्ली रेल सेवा का श्रीगणेश बुधवार से किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेल सेवा इंदौर से सप्ताह मे तीन दिन रहेगी। जो व्हाया बडऩगर होकर गुजरेगी।

बडऩगर स्टेशन पर किया स्वागत

रेल प्रशासन द्वारा जब भी रेल उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की जाती है। बडऩगर रेल उपभोक्ता संघ द्वारा सुविधा पर हर्ष जताते हुऐ धन्यवाद, आभार सहित स्वागत किया जाता है। इसी कड़ी में इंदौर दिल्ली रेल के शुभारंभ पर बडऩगर रेल्वे स्टेशन पर रेल उपभोक्ता संघ के संयोजक प्रेमनारायण पोरवाल की अगुवाई में ढ़ोल – ढमाको के साथ रेल की अगवानी की गई। पश्चात भारतमाता की जय , रेल उपभोक्ता संघ जिंदाबाद के उद्घोष के साथ लोको पायलट राकेश कुमार सिंह, सह लोको पायलट भागचंद मीणा, गार्ड धर्र्मेंद्र जोशी, मुख्य निरीक्षक नीरज तिवारी का पुष्पमाला , साफा पहनाकर, श्रीफल भेंटकर मुहं मीठा कराकर स्वागत किया गया।

इस दौरान रेल उपभोक्ता संघ के हरिकिशन मेलवानी, सुभाष गुप्ता, डॉ जीएल ददरवाल, उमाशंकर मेहता, परमेंद्र बारोड़, राकेश जैन, दीपक आचार्य, संग्राम सिंह पंवार, डॉ डीके विश्वास, सुमती मारवाड़ी, सीपी गोस्वामी, ललित सुरेश सोनी, अतुल लाठी, राजेन्द्र कोशल, श्याम गुर्जर, कार्तिक विजयवर्गीय, वीरेंद्र सिंह राठौड़, संजय चौहान, राजेश राणा, रईस अहमद एकता, रियाज अहमद, चंदू माहेश्वरी, राजकुमार माथुर, कमल सोनगरा, राजेश कासलीवाल, दुर्गेश हिंडोलिया, मोड़ीराम कुमावत, जगदीश ओस्तवाल, प्रखर चौहान, कलीमभाई, अश्विन पलवा, अजय राठौड़ पत्रकार, अनिल माली, धीरज शर्मा, आशुतोष आचार्य सहित सैकड़ों रेल उपभोक्ता संघ सदस्य उपस्थित थे।

सप्ताह में तीन दिन आना व तीन दिन जाना होगा

उपरोक्त रेल संख्या 20957 इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 4:45 बजे से प्रस्थान करेगी जो बडऩगर स्टेशन से शाम 5:55 बजे गुजरेगी वहीं रेल संख्या 20958 नई दिल्ली से गुरूवार, शनिवार व सोमवार को शाम 7:15 बजे चलेगी जो शुक्रवार, रविवार व मंगलवार व्हाया बडऩगर स्टेशन से प्रात: 4:55 बजे होकर गुजरेगी। उक्त रेल से इंदौर, बडऩगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मण्डी, कोटा , सवाई माधोपुर, भरतपूर , मथुरा, दिल्ली स्टेशनो से यात्रियों को आवागमन में लाभ मिलेगा।

महावीर जी स्टाप की मांग-नगर भाजपा ने किया स्वागत

आज शुभारम्भ हुई रेल का बडऩगर स्टेशन पर आगमन शाम 5:53 बजे होना था किन्तु रेल 5:43 पर ही आगई। जिसका सबसे पहले भाजपा नगर मण्डल ने नगर भाजपा अध्यक्ष श्याम शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या की उपस्थिति में रेल के लोको पायलट सहित रेल स्टाफ का फूल माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलाकर बारी – बारी से स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान कृष्णचंद्र यादव, मुन्ना नागर, सतीश वर्मा, अचल टोंग्या, अंकित पाटोदी, निलेश काला, तस्सदूक हूसैन, संजय जाट सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। रेल के प्रस्थान होते ही उपस्थित रेल उपभोक्ता संघ सदस्यों ने महावीर जी पर उक्त रेल के स्टापेज हेतु उपस्थित भाजपा नेता व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया व उक्त रेल के स्टापेज की मांग की है।

Next Post

महिला पार्षद का बेटा पवन चौहान अवैध शराब मामले में फिर गिरफ्तार

Wed Aug 24 , 2022
धार, अग्निपथ। अवैध शराब कारोबार के मामले में जिले के नौगांव नगर परिषद की महिला पार्षद का बेटा पवन चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी पुलिस उसे इसी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। घाटाबिल्लोद पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी की एमपी 14 सीबी- 2593 […]
अवैध शराब