स्मार्ट मीटर का तार गिरने से महिला को लगा करंट, मौत

current death

परिजनों और रहवासियों को हंगामा, पांच पर केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। स्मार्ट मीटर में लगा तार गुरुवार दोपहर महिला पर गिर गया। करंट लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मीटर बदलने आये कर्मचारी मौके से भाग निकले थे।

शहरभर में पश्चिम विद्युत वितरण क पनी के ठेकेदारों द्वारा पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। दोपहर में कर्मचारी आगररोड विराटनगर गली नम्बर 3 में रहने वाले मोहनलाल के यहां मीटर बदलने पहुंचे थे। कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर लगाया और ठीक से बिजली के तारों को नहीं कसा और दूसरे मकान पर मीटर लगाने चले गयेे।

मोहनलाल की पत्नी चमेलीबाई (40) मीटर बदलने के दौरान घर के फैले कचरे को साफ करने पहुंची, वह झाडू लगा रही थी, त ाी स्मार्ट मीटर में लगा बिजली का मेन तार उसके ऊपर आ गिरा। करंट लगने से चमेलीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रहवासियों की भीड़ जमा हो गई। चमेलीबाई को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच मीटर लगा रहे कर्मचारी मौके से भाग निकले।

करंट लगने से महिला की मौत होने का मामला चिमनगंज थाने पहुंचा तो पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची। मामले में मर्ग कायम किया गया और मृतिका का पोस्टमार्टम कराया। टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बिजली कम्पनी के ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

चालू लाइन में बदल रहे मीटर

घटनाक्रम के बाद रहवासियों का कहना था कि मीटर लगाने वाले कर्मचारियों द्वारा चालू लाइन में काम किया जा रहा है। मीटर लगाने का टारगेट पूरा करने में इतनी जल्दबाजी की जा रही है कि तारों को ठीक से नहीं लगाया जा रहा है। बोर्ड पर मीटर भी ठीक से नहीं लगाये जा रहे हैं। कर्मचारियों की लापरवाही से ही चमेलीबाई की मौत हुई है। उसके यहां लगे मीटर के तार ठीक से नहीं लगाये गये थे, जो हल्की हवा चलने पर चमेलीबाई पर आ गिरा।

स्वीच चालू करते ही लगा करंट

बुधवार रात ग्राम ताजपुर में खेत पर लगी विद्युत मोटर का स्वीच चालू करते ही कृषक रविन्द्र पिता रमेशचंद्र पाटीदार (32) को करंट लगा गया। उसे परिजन अस्पताल लेकर आये, जहां मृत घोषित कर दिया गया। गुरुवार सुबह पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि रविन्द्र चार बेटियों का पिता था। मोटर का स्वीच चालू करते ही फाल्ट होने पर करंट की चपेट में आ गया था।

Next Post

जोन की बैठक में बना महिला आरक्षण का मजाक

Thu Aug 25 , 2022
एमआईसी सदस्य कुर्सी पर बैठी रही, पति ने ली अधिकारियों की बैठक उज्जैन, अग्निपथ। ग्राम पंचायतों और बहुत हद तक जनपद पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों के बजाए उनके पति, भाई या पिता द्वारा विभागीय बैठके लेने के किस्से तो आपने अब तक काफी सुने होंगे, अब शहर में भी यहीं […]