चोरों का माधवनगर अस्पताल प्रभारी के घर धावा

भाई पर किया हमले का प्रयास, चेन, 28 हजार रुपए लेकर भागे

उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माधवनगर अस्पताल प्रभारी के घर गुरुवार-शुक्रवार रात 3 बजे 2 चोरों ने धावा बोला। आवाज सुनकर परिवार जागा तो चोरों ने हमले का प्रयास किया और सोने की चेन, मोबाइल के साथ 28 हजार रुपये नगद लेकर भाग निकले।

जिला अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉ. विक्रम रघुवंशी माधवनगर अस्पताल के प्रभारी है। गुरुवार को उनके यहां भाई-भाभी आये हुए थे। रात 12 बजे तक परिवार जगता रहा। उसके बाद अपने-अपने कमरों में सोने चला गया। रात 3 बजे के लगभग घर में अलमारी खोलने की आवाज आने पर डॉ. रघुवंशी के भाई केसरसिंह नींद से जाग गये। 2 बदमाश घर में दिखाई दिये। जिन्हे पकडऩे के लिये कमरे से बाहर आये तो दोनों ने पेंचकस से हमले का प्रयास किया।

केसरसिंह ने जान बचाई और कमरे का दरवाजा बंद कर शोर मचाया। डॉक्टर और उनका परिवार भी नींद से जाग गया। बदमाशों ने पत्थर फेंके और भाग निकले। घर में चोरों के आने पर डॉ. रघुवंशी ने कोतवाली थाना पुलिस को कॉल किया। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन चोर भाग चुके थे। सुबह पुलिस ने फिगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को जांच के लिये बुलाया और डॉक्टर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।

सुबह घर के पीछे पड़ी मिली 2 पेंट

डॉ. रघुवंशी ने बताया कि चोरों ने उनके घर से एक मोबाइल, सोने की चेन और भाई के साथ उनकी पेंट चोरी की है। उनकी पेंट की जेब में 16 हजार और भाई की पेंट में 12 हजार रुपये रखे हुए थे। पुलिस ने घर के आसपास सर्चिंग की तो दोनों पेंट कुछ दूरी पर पड़ी मिली। पैसे बदमाश लेकर भाग निकले थे।

पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस किया, जिसकी लोकेशन लाल मजिस्द चौराहा पर होना सामने आई। लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो एक युवती के पास मोबाइल होना सामने आया, जिसका कहना था कि सुबह चौराहा पर पड़ा मिला है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरु किये हैं।

पहले पी शराब, खाए काजू-बादाम

डॉक्टर के घर चोरों ने पीछे की दीवार कूदकर प्रवेश किया था। पीछे कमरे में शराब की बोतल मिली है। आशंका जताई गई है कि पहले चोरों ने शराब पी, उसके बाद रसोईघर में रखे काजू-बादाम खाए, जिसके डिब्बे खुले हुए थे। पुलिस को एक पेंचकस मिला है, जिससे चोरों ने अलमारी का लॉक खोलने का प्रयास किया था, तभी आवाज सुनकर परिवार जाग गया था।

इनका कहना

डॉक्टर के घर हुई वारदात में चोरी हुआ मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर मिला है। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आशंका है कि नशा करने वालों ने वारदात की है, जिनका सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

-अमित सोलंकी, टीआई कोतवाली

Next Post

करंट लगने से हुई थी महिला की मौत; एमपी स्मार्ट ग्रिड कंपनी के 7 लोगों पर हुआ प्रकरण दर्ज

Fri Aug 26 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। विराटनगर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हुए हादसे में करंट लगने से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मीटर लगाने वाली एमपी स्मार्ट ग्रिड कंपनी के कर्मचारी और प्रोजेक्ट मैनेजर सहित 7 लोगों के खिलाफ धारा 304-ए, 34 का केस दर्ज किया है। चिमनगंज टीआई […]