उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे पटरी पार करते समय शुक्रवार को मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पांड्याखेड़ी में रहने वाला अरसान पिता सद्दामअली (8) सुबह दोस्तों के साथ खेलता हुआ घर के समीप पीलियाखाल रेलवे क्रासिंग पर चला गया। 11.30 बजे के लगभग ट्रेन आती देख अरसान ने दौडक़र पटरिया पार करने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज होने पर चपेट में आ गया। जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पंवासा था पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने मासूम को पहचान लिया था, जिसके चलते परिजनों भी पहुंच गये थे। शव जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। परिजनों के अनुसार अरसान कक्षा पांचवीं का छात्र था। परिवार मजूदरी करता है।
करंट लगने से युवक की गई जान
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रहने वाले निर्भय पिता लोकेश मालवीय (18) की करंट लगने से जान चली गई। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि निर्भय इलेक्ट्रिक का काम करता था, और गांधीनगर में निर्माणाधीन मकान पर इलेक्ट्रिक का काम ठेकेदार नीरज के साथ गया था। जहां बुधवार शाम वायर जोड़ते समय करंट लगा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बाईक सवार दो युवकों को कार ने मारी टक्कर
उज्जैन, अग्निपथ। राजगढ़ निवासी दो युवकों को तराना से आती हुई कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । हादसा गुरूवार रात 11 बजे हुआ जब दोनों तराना से उज्जैन आ रहें थे । घायल युवकों को राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन कर जिला अस्पताल में पहुंचाया । हादसे में दोनों युवकों को सिर सहित शरीर के अन्य भागों पर काफी चोटें आई हैं ।
रामचरण पिता ग्यारसी चंद्रवंशी (23) निवासी ग्राम छतरपुर जिला राजगढ़ अपने दोस्त नेपाल सिंह पिता रामनाथ सिंह राजपूत (30)के साथ बाईक से उज्जैन आ रहा था । जब दोनों मक्सी रोड़ से गुजर रहें थें तभी सामने से आ रहें ट्रक की हेडलाईट आंखों पर पडऩे से रामचरण ने बाईक की गति धीमी कर दी । उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी और उनकों कुचल कर चली गई ।
हादसे के बाद दोनों बेहोश हो गए । फिलहाल, दोनों युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस द्वारा घायलों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं । अग्यात कार चालक का पता लगाया जा रहा है ।