धार के एसएआई सेंटर में भोपाल टीम ने की जांच, कोच बोलीं- ये गुरु-शिष्य का नाता
धार। धार में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर की इंचार्ज और कोच के खिलाडिय़ों से हाथ-पैर दबवाने के वीडियो सामने आए हैं। ऐसे अलग-अलग 7 वीडियो सामने आए हैं। एसएआई भोपाल के अधिकारियों की टीम ने धार के सेंटर (जेतपुर गांव) आकर जांच भी की। टीम ने इंचार्ज और खिलाडिय़ों से बात की। इसके बाद टीम चली गई। बताया जा रहा है कि टीम अब ये रिपोर्ट सोमवार तक अधिकारियों को देगी और इसके बाद दिल्ली लेवल पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, अपनी सफाई में कोच का कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है। बच्चियों ने गुरु-शिष्य के नाते ऐसा किया।
वीडियोज में कोच शर्मिला तेजावत पलंग पर लेटी हुई दिख रही हैं, वहीं सेंटर में ही रहकर ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियां उनके हाथ-पैर दबाती नजर आ रही हैं। शर्मिला तेजावत यहां 2012 से पदस्थ हैं। उन्हें पिछले साल नवंबर में सेंटर का प्रभारी महिला अधिकारी नियुक्त किया गया था। वीडियोज 4 महीने पुराने बताए जा रहे हैं। बता दें, एसएआई सेंटर में 70 खिलाड़ी रहते हैं। इनमें 50 लडक़े और 20 लड़कियां हैं। वीडियोज दो अलग-अलग दिन के बताए जा रहे हैं।
कोच बोलीं- कैंसर से पीडि़त हूं, लोगों ने झूठी शिकायत की
कोच शर्मिला तेजावत का कहना है कि साजिश के तहत पुराने वीडियो वायरल किए गए हैं। नवंबर में जब वे सेंटर की प्रभारी बनीं, तो कई अच्छे आयोजन कराए। इस वजह से कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है। इन्हीं लोगों ने झूठी शिकायतें की हैं।
गिर गई थी, बच्चियों ने मानवता के नाते पैर दबाए थे: कोच : उन्होंने बताया कि वे कैंसर से पीडि़त हैं। परिवार से दूर अकेली यहां रहती हैं। कैंसर के कारण पैर में दिक्कत होने की वजह से गिर गई थीं। तभी बच्चियां मानवता के नाते हालचाल जानने उनके कमरे पर आई थीं। गुरु-शिष्य के नाते वहां पर बैठ गईं और ऐसा किया। जांच के लिए आए अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख दिया है। वीडियोज गलत तरीके से पेश किए गए हैं।