उज्जैन, अग्निपथ। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर और इन मीटर्स के लगने के बाद उपभाक्ताओं के यहां आ रहे अनाप-शनाप राशि के बिजली बिलों के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन की शुरूआत की है। सोमवार को शहर कांग्रेस की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने खेड़ापति जोन कार्यालय का घेराव किया और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की ओर से बिजली बिल की राशि में वृद्धि की शिकायतें आ रही है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल 500 से 700 रुपए आते थे, उनके बिल अब 5 से 7 हजार रूपए प्रति माह तक आ रहे है। नए मीटर लगने के बाद से बिजली वितरण कंपनी और सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया की अगुवाई में कांग्रेस के सैकडो कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में आगर रोड़ स्थित खेड़ापति जोन कार्यालय पर पहुंचे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और एसडीएम गोविंद दुबे को एक ज्ञापन भी सौंपा। खेड़ापति जोन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले विराट नगर में कुछ दिन पहले नए मीटर बदलने में लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो चुकी है।
कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपे अपने मांग पत्र में महिला की मौत के बाद परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस प्रकरण में पुलिस ने महिला के परिजनों को फरियादी बनाने के बजाए खेड़ापति जोन कार्यालय के प्रभारी को फरियादी बनाया है। कांग्रेस की मांग है कि खेड़ापति जोन प्रभारी की देखरेख में ही मीटर बदलने का काम किया जा रहा था लिहाजा उन्हें फरियादी के बजाए आरोपी बनाया जाना चाहिए।
इनका कहना
कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि तीन दिन के भीतर शहर में बिजली वितरण कंपनी के शिविर लगाए। शिविर के माध्यम से लोगों को उनके बिजली बिलों की बढ़ी हुई राशि वास्तविक करने की चेतावनी दी गई है। यदि तीन दिन में कांग्रेस की मांग पर अमल नहीं किया गया तो पार्टी चक्काजाम करेगी। -रवि भदौरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष