इल्लियों एवं पीला मौजेक से हुई सोयाबीन फसल खराब

नागदा, अग्निपथ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पीला मौजेक एवं इल्लियों के कहर से क्षेत्र के किसानों की खराब हुई सोयाबीन फसल को लेकर मुख्यमंत्रीजी, कलेक्टर उज्जैन के नाम एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर गुर्जर ने अवगत कराया कि इस वर्ष सोयाबीन की फसल पर प्रारंभ से ही संकट के बादल मण्डरा रहे थे फिर अतिवृष्टि, पीला मौजेक और अब इल्लियों का इतना प्रकोप हो गया है कि क्षेत्र के किसानो की सोयाबीन फसल कई गांवों में शतप्रतिशत खराब हो गई है।

गुर्जर ने मांग की है कि राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों का दल बनाकर क्षेत्र के किसानों की मौजेक व इल्लियों से खराब हुई सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर पीडित किसानों को मुआवजा और फसल बीमा पर्याप्त मात्रा में लागत अनुसार दिलाने की कार्यकिया जाए।

गुर्जर ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि क्षेत्र के कई गांवों में अतिवृष्टि से भी सोयाबीन फसल को भारी नुकसान हुआ है क्षेत्र के किसानों में खराब हुई सोयाबीन की फसल के कारण काफी मायूसी भी देखी जा रही है किसानों को लहसून, प्याज के दामोंमें पहले ही इतना रूला दिया कि आंसू पोछने वाला कोई नही है और सोयाबीन की फसल भी अच्छी आने की उम्मीद थी उस उम्मीद पर भी पानी फिरताा दिखाई दे रहा है।

क्षेत्र के किसान इतने चितिंत है कि मुंह अया निवाला मौजेक जैसी गंभीर बीमारी और इल्लियों के प्रकोप से छीन गया है।

गुर्जर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध कियाा है कि किसानों पर पड रही दोहरी आर्थिक मार को (सोयाबीन खराब, लहसून, प्याज के दाम नही) ध्यान में रखते हुए वर्तमान में ग्रामीणों के घरेलु व कृषि पम्पों के बिजली बीज माफ करने के आदेश दिये जाये साथ ही अविलम्ब पीडित किसानों को मुआवज व फसल बीमा बीमा कम्पनियों से दिलाया जाये ताकि अन्नदाता की सुरक्षा की जा सके।

इन गांवों मे 100 प्रतिशत फसल हुई खराब

ग्राम सेकडी सुल्तानपुर, कडियाली, लुहारी, सुरेल, संदला, बागेडी, चंदवासला, नंदियासी, खामरिया, भीकमपुर, सरवना, छोटा चिरोला, कुम्हारवाडी, अंतलवासा, कमठानी, खाताखेडी, कमठाना, बरथुन, ब्राह्मणखेडी, राजपुररायती, मडावदा, घिनोदा, नापाखेडी, पाडल्याखुर्द, ब्राह्मणखेडीकलां, बंजारी, बेहलोला, रिंगनिया, बरखेडा जावरा, फर्नाखेडी, फर्नाजी, धतुरिया, रामनगर, जलोद, मीण, मोकडी, चांपाखेडा, चांपानेर, भाटखेडी, लेकोडिया टांक, बेडावन्या, झिरमिरा, खुरमुण्डी, दिवेल, आक्याजागीर, सेदरी, कंचनखेडी, सहित सम्पूर्ण क्षेत्र के गांवों में पीला मौजेक जैसी गंभीर बीमारी तथा अफलन की स्थिति निर्मित हो गई है। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया।

Next Post

गणेश चतुर्थी(2022) : सर्वप्रथम पिता के आंगन पधारे पुत्र, भगवान महाकाल बने श्रीगणेश

Wed Aug 31 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। गणेश चतुर्थी(2022) पर भगवान श्री गणेश सबसे पहले अपने पिता के आंगन में पधारे। भगवान महाकाल में श्रीगणेश पूजन के पश्चात पूरे शहर में श्री गणेश चतुर्थी पर्व मनाया गया। घर-घर मेें रिद्धि-सिद्धि दावा भगवान श्रीगणेश विराजित हुए और उनकी पूजन-अर्चन की गई। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक […]
महाकाल में गणेश चतुर्थी(2022)