उज्जैन, अग्निपथ। रेल में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वर्षों से रियायती दर पर रेल किराये में छूट की सुविधा प्रदान की जाती थी परंतु रेल मंत्रालय द्वारा मनमाने तरीके से बंद कर दिया है। इसके विरोध में गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों ने सांसद को ज्ञापन दिया है।
विभिन्न वरिष्ठ नागरिकों के संगठनों, पेंशनर्स एसोसिएशन, सामाजिक संस्था परिवर्तन के अध्यक्ष एवं स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक एस.एस.नारंग, वरिष्ठ नागरिक हरिहर शर्मा, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद भटनागर, सचिव आरसी शर्मा, विष्णुशंकर शर्मा एवं डी.के पारीख, एसबीआई पेंशनर एसोसिएशन ने रेल मंत्रालय की मनमानी के खिलाफ सांसद अनिल फिरोजिया को ज्ञापन दिया है। परिवर्तन के अध्यक्ष एस.एस.नारंग ने बताया कि ज्ञापन में कई मांगे उठाई गई हैं।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे
- केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्रालय द्वारा पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयकर मैं विशेष छूट मिलती है।
- भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार सभी बैंकों द्वारा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स डिपाजिट पर सामान्य पब्लिक की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जाता है।
- सरकार के आदेश के अनुसार पेंशनर्स की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधीश महोदय द्वारा हर 3 महीने में मीटिंग आयोजित की जाती है।
- एस.एस.नारंग ने कहा कि हमारी,केंद्र सरकार द्वारा सभी विभागों की योजनाओं मैं पेंशनर एवं वरिष्ठ जन के हितों को ध्यान में रखा जाता है।
- परंतु रेल मंत्रालय द्वारा यह सुविधा वापिस लेना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है अत: सभी संगठनों की मांग है कि रेल मंत्री पेंशनर एवं वरिष्ठ जनों को रेलवे टिकट मैं पूर्व के अनुसार रियायत देना प्रारंभ करें।