पुलिस की दबिश में मिला तीन लाख का माल
उज्जैन, अग्निपथ। कंपनी के नाम से डुप्लीकेट सामान बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश मारी तो 3 लाख का नकली सामान बरामद हो गया। मामले में कॉपी राईट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली से आये नाईक क पनी के सर्वेयर मुकेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नरेन्द्र टॉकिज के पास गुड्डू कलेक्शन पर उनकी क पनी के नाम से डुप्लीकेट सामान बेचा जा रहा है। शिकायत पर शनिवार शाम सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। दुकान से 125 जोड़ी जूते, 35 जोड़ी स्लीपर, 30 जोड़ी ट्रैकसूट, टीशर्ट और डुप्लीकेट लोअर बरामद किये गये।
करीब तीन लाख का माल बरामद होने पर पुलिस ने दुकान संचालक अशफाक एहमद पर कॉपीराइट एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। विदित हो कि पूर्व में भी डुप्लीकेट सामान बेचने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की मोबाइल एसेसिरीज और कास्मेटिक सामान जब्त किया था। वहीं देवासगेट पुलिस नकली चश्मे और घडिय़ा बरामद कर कॉपी राइट एक्ट का प्रकरण दर्ज कर चुकी है।
चुनावी रंजिश के चलते खेत पर युवक से मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। नागदा में मवेशियों की देखरेख करने अपने खेत पर गए युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। मामला कुछ महीनों पहले सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की रंजिश से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद घायल युवक को नागदा से उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
नागदा के झांझ खेड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत (42) रात करीब 9 बजे अपने खेत पर गया था। जब वह पहुंचा तो वहां करीब 7 -8 लोग शराब पी रहेे थे । लक्ष्मण को देखकर वहां मौजूद दीपक ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया जब लक्ष्मण ने रोका तो दीपक और उसके साथी बलवंत, धर्मेन्द्र, मुकेश और अन्य ने मिल कर उसके साथ मारपीट करना कर दी। युवकों ने पाइप, डंडे और हाथापाई कर लक्ष्मण को गंभीर रूप से घायल किया है। घटना में लक्ष्मण को सिर, हाथ और पैरों में चोंटें आईं हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल युवक ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। कुछ महीनों पहले हुए पंचायत चुनाव में लक्ष्मण ने अपने भाई श्रीपाल सिंह को समर्थन दिया था जो कि दीपक के समर्थित प्रत्याशी के विरुद्ध खड़े थे । इस चुनाव में हुई नंोकझोंक को लेकर ही यह वारदात होना बताया गया । फिलहाल नागदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।