देवास, अग्निपथ। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन सहित अपनी विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली के रूप में देवास जिले के शिक्षकों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव एवं अजय सिंह गौर ने बताया कि अध्यापक-शिक्षक संवर्ग के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। उन्हें बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन वंचित रखा जा रहा है। नई पेंशन स्कीम के तहत के तहत रिटायर्ड शिक्षकों को मात्र 800रू, 600रू ऐसी पेंशन मिल रही है जो उनकी दवा गोली को लाने के लिए भी पर्याप्त नहीं है। अपनी पुरानी पेंशन की महत्वपूर्ण मांग को लेकर शिक्षक संगठन ने अब अपने इरादे जाहिर कर दिए है।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और अब हम इसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह तो बस शुरुआत मात्र है 13 सितंबर से राजधानी भोपाल में तिरंगा रैली निकालकर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। आभार प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौर ने माना।