सामाजिक संस्थाओं ने किया अनिलसिंह चंदेल का अभिनन्दन

अनिलसिंह चंदेल का

उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट पर 5 सितम्बर की शाम अनिलसिंह चंदेल द्वारा की गयी समाज सेवाओं के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्री चंदेल का शॉल, श्रीफल, पुष्पमालाओंं, सरोपा तथा अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक उपाध्यक्ष ठा. हरदयाल सिंह एडव्होकेट, संचालक सर्वश्री डॉ. अजयशंकर जोशी, पुरूषोत्तम मिस्त्री, गीता रामी, मोतीलाल निर्मल, मुख्य महाप्रबंन्धक एसएन सोमानी, बैक प्रबंन्धक विनोद पण्ड्या, राजीव शर्मा, बैक प्रतिनिधि घनश्याम सक्सेना, वीरेन्द्रसिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजन उपस्थित थे ।

Next Post

आखरी सांस तक सामाजिक समरसता के प्रयास करेंगे-श्री तंवर

Mon Sep 5 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर ने सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के लिए आरक्षण आर्थिक आधार पर हो की मांग के लिए संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी आखरी सांस तक इसके लिए प्रयास करेंगे। जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक […]
सामाजिक समरसता