उज्जैन, अग्निपथ। गुजरात से बाबा महाकाल के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु की रविवार-सोमवार रात तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
गुजरात से 45 सदस्यों का दल बस में सवार होकर बाबा महाकाल के दर्शन करने रविवार को आया था। सभी श्रद्धालु रात को राजपूत धर्मशाला में ठहरे थे। रात 2 बजे के लगभग श्रद्धालुओं में शामिल भानूबेन पति उपदसिंह (65) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिला अस्पातल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। सुबह परिजनों पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया। कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद बिना पोस्टमार्टम के शव गुजरात ले जाया गया है।
वृद्धा की नहीं हुई शिनाख्त
बीती रात इंदौर रोड होटल विक्रमादित्य के सामने अज्ञात वाहन ने वृद्धा को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुई वृद्धा को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। नीलगंगा थाना पुलिस ने वृद्धा की पहचान के प्रयास शुरू किए लेकिन सोमवार शाम तक मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
ठगी करने वाले को उड़ीसा से लाई पुलिस; 9 माह बाद दर्ज हुआ था प्रकरण
उज्जैन, अग्निपथ। ओएलएक्स पर की गई ठगी के आरोपी को उड़ीसा से पुलिस सोमवार को गिर तार कर ले आई। मामले में का 9 माह बाद 28 अगस्त को पुलिस ने केस दर्ज किया था।
सांदीपनी नगर में रहने वाले सुमित पिता जीवनलाल पाराकर ने 14 नवंबर 2021 को ओएलएक्स पर एक कैमरे का विज्ञापन देखा और उस पर लिखें नंबर के आधार पर उड़ीसा के भुवनेश्वर में रहने वाले चक्रधर राउत और कालीचरण राउत से संपर्क किया। दोनों ने कैमरे की कीमत 65 हजार रुपए होना बताई और कैमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की बात कही। सुमित ने ऑनलाइन पेमेंट जमा करा दिया। कुछ दिन बाद सुमित के पास कोरियर के माध्यम से कैमरे का पार्सल पहुंचा।
जिसे खोलने पर उसमें पत्थर भरे होना सामने आए। सुमित ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुचंकर की। पुलिस ने 9 माह की जांच के बाद 28 अगस्त को प्रकरण दर्ज कर एक टीम उड़ीसा रवाना की। जहां से सोमवार को ठगी के आरोपी चक्रधर को गिर तार कर लाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने ठगी की वारदात करना कबूल किया और फरियादी से लिये रुपये वापस लौटाने की बात कहीं। पुलिस धारा 41 का नोटिस जारी कर जमानत पर रिहा किया है।