धार बटालियन में पदस्थ आरक्षक, नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत लेते गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। मप्र विशेष सशस्त्र बल में यहां पदस्थ आरक्षक ईश्वर सिंह योगी को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार रंगेहाथ ट्रैप किया है। आरक्षक योगी नौकरी लगवाने के नाम पर पीडि़त से 8 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा था। पीडि़त ने इसकी जानकारी लोकयुक्त इंदौर को दी। मंगलवार को रकम देने के लिए लोकायुक्त ने आरक्षक योगी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुासर 34वीं बटालियन धार में पदस्थ आरक्षक ईश्वर योगी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इंदौर के अरण्य नगर में रहने वाले योगेश ठाकुर ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि आरक्षक ईश्वर सिंह योगी ने यूनिवर्सिटी में रजिस्टर्ड की नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए की मांग की थी। जहां फरियादी से उनका सौदा तय हो गया था और पहली डेढ़ लाख रुपए की किश्त पोलोग्राउंड पर देना तय हुआ था।

बाकी रुपए दो किश्तों में देना तय हुआ था। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए आरक्षक योगी को दिए, वैसे ही टीम ने रुपए लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी लोकायुक्त इंदौर प्रवीण सिंह बघेल और उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

Next Post

नियमों को ताक पर रखकर चल रहा था धारेश्वर हॉस्पिटल, सीएमएचओ रघुवंशी ने की कार्रवाई

Tue Sep 6 , 2022
धार, अग्निपथ। शहर के जवाहर मार्ग पर संचालित हो रहे धारेश्वर हॉस्पिटल एवं मल्टीस्पेशिलीटी सेंटर का लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने पंद्रह दिन के लिए निलंबित कर दिया है। पंद्रह दिनों तक हॉस्पिटल में कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं होगा। साथ ही अस्पताल में पाई गई विभिन्न कमियों को भी […]