बडऩगर, अग्निपथ। ग्राम छानखेड़ी के खेत से करीब 10 दिन पहले चोरी हुई जेसीबी मशीन चोरी के तीन आरोपियों को इंगोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के निर्देशन में उज्जैन जिले में चोरी एंव नकबजनी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अड़ीबाजी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र बोयट के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया पर थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे , सउनि दिनेश निनामा, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौर, संग्राम सिंह, आरक्षक स्वरुप हिरवे, शिवकांत पाण्डेय, जीतेन्द्र पाल आदि की एक टीम गठित की गयी ।
थाना इंगोरिया क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से निरंतर चोरी की वारदातें हो रही थी जिसमें 26 अगस्त को फरियादी हर्षवर्धन यादव निवासी उज्जैन की जेसीबी वाहन क्र. एमपी 13- डीए – 1118 कीमती करीबन 12 लाख रूपये की ग्राम छानखेड़ी के खेत से चोरी हो गई थी। गठित टीम द्वारा प्रयास कर तथा मुखबिर के सहयोग से 06 सितम्बर को जिला धार के बदनावर से एक संदेही राहुल पिता अमृतलाल भील निवासी पिटगारा को धर दबोचा।
टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर राहुल ने अपने साथी महेश पिता कमल निनामा , अर्जुन पिता भैरूलाल भील निवासी बदनावर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा जेसीबी मशीन को चुराकर मंदसौर जिले में नयाखेड़ा निवासी बापूलाल पाटीदार पिता कन्हैयालाल को बेचना बताया ।
टीम द्वारा मंदसौर में दबिश देकर ग्राम गोंदी धर्मसी से अपराध में चोरी गयी जेसीबी मशीन (एमपी13- डीए- 1118) को बरामद कर तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से और पुछताछ की जा रही है। एक आरोपी अभी फरार है। इस कार्यवाही में उक्त टीम सहित आरक्षक राकेश गुर्जर, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम सबरवाल एवं राहुल कुशवाहा की विशेष भूमिका रही ।