खेतो में हो रही थी चोरियां, 8 गिरफ्तार 1 आरोपी फरार

धार, अग्निपथ। कुक्षी और निसरपुर में लगातार खेतों से पानी की मोटरें चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी। इन वारदातों के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। परेशान किसानों ने गत दिनों चक्काजाम तक कर दिया था। लगातार हो रही इन वारदातों में शामिल गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव किया। इससे पुलिस को फायदा हुआ और गुरुवार को पुलिस ने मोटर चोरी के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ कबाड़ी भी शामिल है, जो चोरी का सामान खरीदते थे। पुलिस ने इनके पास से चुराया हुआ सामान भी जब्त किया है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में व एएसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुक्षी दिलीपसिंह बिलवाल के नेतृत्व में चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को आठ आरोपियों को कुक्षी व निसरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। 4 सितंबर को कुक्षी थाने पर कमल पाटीदार व प्रदीप पाटीदार ने तीन पानी की मोटर चोरी होने की सूचना दी थी। इस पर कुक्षी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा-379 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान कुक्षी टीआइ सीबी सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। इस बीच मुखबिर से मोटर चोरों को लेकर अहम सूचना मिली।

आठ आरोपियों को पकड़ा

सूचना के आधार पर कुक्षी व साइबर सेल टीम धार मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पांच आरोपी पवल चंदेल, रवि सोलंकी, अंकुर डावर, कपूर उर्फ जीवन चौहान, निखलेश उर्फ छोटु सोलंकी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया पांच लोगों ने मिलकर 4 सितंबर को पानी की तीन मोटर चोरी की थी। इन मोटरों को कबाड़ी मुजाहिद पिता सादिक मंसूरी निवासी पिपल्या, गुड्डू मोहम्मद हुसैन पठान निवासी बयड़ीपुरा, इसराइल उर्फ जावेद पिता छोटु मंसूरी निवासी बयड़ीपुरा को बेच दी

कबाडिय़ों से जब्त की मोटरें

पूछताछ के बाद प्रकरण में पुलिस ने धारा-411 भादवि बढ़ाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की खरीदी हुई तीनों मोटरें, घटना में इस्तेमाल टेंपो (एमपी 09 एलएन 1969) व एक मारूती वैन (एमपी 09 बीए 1492) सहित 2 बाइक जब्त की। आरोपी गुड्डू व मुजाहिद ने पूछताछ में बताया चोरी की दो मोटर खरीदी थी, इसमें से एक मोटर पहचान के कबाड़ी अल्ताफ अकरम मंसूरी निवासी गणपुर चौकड़ी को बेच दी थी। आरोपियों से अन्य चोरी के अपराधों में पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी अल्ताफ मंसुरी की तलाश की जा रही है।

ये सामान हुआ जब्त

तीन पानी की मोटर। इसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए है। आरोपी पवन के कब्जे से 1 बाइक (एमपी 09 वीएफ 8748) कीमत करीबन 50 हजार रुपए जब्त की। आरोपी निखलेश उर्फ छोटु पिता कमलेश सोलंकी के कब्जे से एक बाइक (एमपी 11 एमवी 9782) 50 हजार रुपए कीमत जब्त की। आरोपी इजराइल के कब्जे से 1 मारूती वैन (एमपी 09 बीए 1492), आरोपी गुड्डू के कब्जे से एक टैंपो (एमपी 09 एलएन 1969) जब्त किया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में पवन पिता इंदरसिंह चंदेल निवासी कंट्रोल के पास निसरपुर, रवि पिता मोतीलाल सोलंकी निवासी कोठड़ा, अंकुर पिता राजाराम डावर निवासी निसरपुर, कपूर उर्फ जीवन पिता मांगुसिंह चौहान निवासी कोठड़ा, निखलेश उर्फ छोटु पिता कमलेश सोलंकी निवासी गांधी नगर निसरपुर, मुजाहिद पिता सादिक मंसुरी निवासी पिपल्या-कुक्षी, गुड्डू पिता मोहम्मद हुसैन पठान निवासी पिपल्या-कुक्षी, इसराईल उर्फ जावेद पिता छोटु मंसुरी निवासी बयड़ीपुरा को गिरफ्तार किया है। जबकि अल्ताफ अकरम मंसूरी निवासी गणपुर चौकड़ी फरार है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपीयों को पकडऩे में चौकी प्रभारी निसरपुर एसआइ जेसी निनामा, एएसआइ आशुतोष जोशी, एएसआइ जितेंद्र नरवरिया, एएसआइ कमलेश राठोडिय़ा, प्रधान आरक्षक अरविंद डावर, नरपत ओहरिया, रमा रावत, आरक्षक वीरेंद्र कन्नौजे, रवींद्र जमरे, सुनिल डावर, रवि, प्रेम, अरूण पटेल सहित साइबर सेल धार के आरक्षक प्रशांत चौहान, आरक्षक शुभम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

निगम अमले के साथ अभद्रता कर अधिकारी का मोबाइल भी तोड़ा

Thu Sep 8 , 2022
देवास, अग्निपथ। शहर में नगर निगम द्वारा क्लीन डे के तहत कार्य किया जा रहा है, इसी के चलते नगर नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर में होटलों पर खाना बनाने वाली भट्टियों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता कर दुकान संचालक व उसके दो कर्मचारियों […]