तराना, अग्निपथ। तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित प्राचीन चौपड़े (बावड़ी) में नहाने के लिए गए युवक डूबा के कारण मौत हो गई। शव निकालने के लिए प्रशासन ने प्रयास शुरू किये। उज्जैन से रेसक्यू टीम भी यहां पहुंची और 24घंटे की मशक्कत के बाद शव निकल सका।
पुलिस के अनुसार शहर के लालबाई-फूलबाई मंदिर क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय धर्मेंद्र पिता सीताराम ढोली 7 सितंबर को दोपहर में चौपड़े पर नहाने गया था। बताया जाता है कि उसे तैरना नहीं आता था और ट्युब पहनकर उसने ऊपर से छलांग लगाई परन्तु वो पानी में पहुंच कर ट्युब से बाहर हो गया। सम्भवत: इसके चलते वो पानी में डूब गया। पुलिस को सूचना मिलने पर टीआई भीमसिंह पटेल व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
तहसीलदार डीके वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और युवक की पानी में खोज शुरु की गई। स्थानीय गोताखोर भी प्रयासरत रहे वहीं टीआई पटेल ने स्वयं भी चोपड़े में डुबकी लगा दी। परिणाम नहीं मिलने पर गुरुवार को उज्जैन से रेस्क्यू टीम यहां पहुंची। कैमरे से शव का पता लगाने के प्रयास के साथ ही टीम के युवक ने बावडी में यंत्र लेकर डुबकी लगाई परन्तु शव का पता नहीं चल पाया।
आखिर में प्रशासन ने फायर ब्रिगेड के पाइप को बावड़़ी मे डालकर प्रेशर छोडा तब धर्मेंद्र का शव पानी से ऊपर दिखाई दिया और उसे बाहर निकाला गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार, सभापति शेख यासीन सहित नगर परिषद का अमला व बड़ी संख्या मे आमजन घटना स्थल पर जमा थे।