निगम अमले के साथ अभद्रता कर अधिकारी का मोबाइल भी तोड़ा

देवास, अग्निपथ। शहर में नगर निगम द्वारा क्लीन डे के तहत कार्य किया जा रहा है, इसी के चलते नगर नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर में होटलों पर खाना बनाने वाली भट्टियों पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ अभद्रता कर दुकान संचालक व उसके दो कर्मचारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट हेड के साथ बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल तोड़ दिया।

इंटरनेशनल क्लीन डे के तहत निगम ने शहर में ई-रिक्शा रैली निकालकर वायु प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को समझाइश देते हुए जागरूक किया था। उसी के चलते शहर की विभिन्न होटलों व ढाबों पर भट्टियां संचालित होती है उन्हें बंद करने के लिए टीम ने शहर में समझाइश दी थी। ऐसे में गुरूवार को पुराना पत्ती बाजार में कुछ होटल संचालकों ने भट्टियां नहीं हटाई तो निगम की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने दुकानों पर चालानी कार्रवाई की थी।

इसी बीच हुसैनी होटल के संचालक व उनके रिश्तेदारों ने कार्रवाई करने से रोका और नगर निगम टीम के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वाले निगम भिश्ती गैंग के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जिन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट हेड अरूण तोमर का मोबाइल छीन कर उसे तोड़ दिया। नगर निगम परिसर पहुंचकर निगमायुक्त विशालसिंह को शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की।

Next Post

बावड़़ी में नहाने गया युवक डूबा 24 घंटे बाद शव मिला

Thu Sep 8 , 2022
तराना, अग्निपथ। तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित प्राचीन चौपड़े (बावड़ी) में नहाने के लिए गए युवक डूबा के कारण मौत हो गई। शव निकालने के लिए प्रशासन ने प्रयास शुरू किये। उज्जैन से रेसक्यू टीम भी यहां पहुंची और 24घंटे की मशक्कत के बाद शव निकल सका। पुलिस के […]