महाकालेश्वर से सीधे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग चार्टर्ड बस सेवा प्रारंभ, किराया 248 रुपए

रोज सुबह 7.30 और 9 बजे मिलेगी महाकाल मंदिर के बाहर से

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिंलिंग से ओंकारेश्वर चार्टर्ड बस सेवा शुरू होने जा रही है। मंदिर प्रशासन के प्रयासाों से बस शीघ्र ही बस सेवा शुरू होगी। महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज यह मांग भी पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि अब रोज प्रात: 7.30 बजे व 9.00 बजे ओंकारेश्वर जाने के लिए यात्रियों को मंदिर के समीप से ही बस उपलब्ध होगी व श्रद्धालु गण दर्शन कर रात्रि में ही उज्जैन वापस भी आ सकेंगे।

एआईसीटीएल की अमृत योजना

ज्योतिर्लिंग बस सेवा उज्जैन, इंदौर व ओंकारेश्वर के लिए प्रारम्भ हो गयी है। बस का किराया भी आम श्रद्धालु के अनुरूप उज्जैन से ओंकारेश्वर 248 रु. व इंदौर से ओंकारेश्वर 150 रुपए ही रखा गया है।
दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच सीधी बस सेवा नहीं

दोनों ज्योतिर्लिंग के मध्य सीधी सेवा प्रारम्भ होने से श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है न सिर्फ कम व्यय में सफऱ पूर्ण होगा बल्कि समय का भी भरपूर उपयोग होकर सभी श्रद्धालुजन आसपास के सभी धार्मिक स्थानों का भी भ्रमण सुखपूर्वक कम समय मे कऱ सकेंगें।

Next Post

आठ साल की बालिका से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Fri Sep 9 , 2022
खेलने के बहाने बुलाकर ले गया था रिश्तेदार बालक उज्जैन,अग्निपथ। भैरवगढ़ क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ उसके ही नाबालिग रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपी बालिका को खेलने के बहाने अपने घर ले गया था। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटनानुसार […]