फ्रीगंज में चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश

तीन जगह मिली संदिग्ध गतिविधियां, 21 युवक-युवतियां हिरासत में

उज्जैन,अग्निपथ। क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार शाम फ्रीगंज क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी। सर्चिंग के दौरान तीन सेंटरों पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर 21 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है।

आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर दबिश दी गई थी। फ्रीगंज क्षेत्र में सात स्थानों पर बने स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई। आजादनगर मून थाई, आरबी जोन के सामने ओसम और हार-फूल की गली में रिलेक्स स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर वहां से 12 लडक़ों और 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है।

सभी को माधवनगर थाने लाया गया। जहां उनके खिलाफ पीटा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। फ्रीगंज में सात स्पा सेंटरों पर सर्चिंग की गई थी, जिसमें डिवाइन वेली में संचालित 2 सेंटर भी शामिल है। हिरासत में लिये गये युवक उज्जैन जिले के रहने वाले सामने आय रहे है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

असम-मिजोरम की है युवतियां

बताया जा रहा है कि स्पा सेंटरों से हिरासत में ली गई युवतियां असम-मिजोरम, मनीपुर की रहने वाली है। जिन्हें स्पा संचालको ने कई महिनों पहले यहां बुलाया था। सभी किराये से शहर में रह रही है। युवतियों से पूछताछ की स्पा सेंटर के खेल का सच पता किया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सभी अपना मुंह छुपा रही। वहीं पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब भी नहीं दे रही थी।

भाजयुमो पदाधिकारी भी शामिल

गिरफ्तार युवाओं में एक भाजयुमो पदाधिकारी भी शामिल है। जिसे छुड़ाने के लिए कई प्रमुख नेता थाने पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक कई वरिष्ठ भाजपा नेता फोन पर भी पुलिस पर दबाव बनाते रहे।

दबिश पड़ते ही लगी भीड़

क्राइम ब्रांच की टीम ने माधवनगर और नागझिरी पुलिस टीम के साथ मिलकर स्पा सेंटरों पर दबिश मारी थी। पुलिस की गाडिय़ां देख सेंटरों के बाहर आसपास के दुकानदारों और लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस हिरासत में लिये गये सभी युवक-युवतियों को वाहनों में बैठाकर माधवनगर थाने की महिला हेल्प डेस्क लेकर पहुंची।

Next Post

पानी की टंकी भरा नहीं रही, आवारा कुत्ते और मवेशी बन रहे समस्या

Sat Sep 10 , 2022
कांग्रेसी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन उज्जैन, अग्निपथ। शहर के वार्डों में आ रही समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेस के 16 पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अगुवाई में 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन निगमायुक्त को सौंपा। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि शहर की प्रमुख […]