बस ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को मारी टक्कर, पति-पत्नी दोनों की मौत

Dewas accident

बेटी से मिलकर बेटे के ससुराल नुक्ते के कार्यक्रम में जा रहे थे

देवास, अग्निपथ। बेटी से मिलकर घर लौट रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को बस ने नेवरी फाटा के पास रविवार को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी की इलाज के लिए इंदौर ले जाते वक्त रास्ते में मौते हो गई।

पुलिस के अनुसार हाटपिपल्या तहसील के ग्राम मेढिय़ा निवासी बाबूलाल पिता प्रहलाद सिंह (60) पत्नी अहिल्याबाई (55) के साथ शनिवार को इनकी लडक़ी के ससुराल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सरसौदा मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रविवार सुबह लौट रहे थे उसी दरमियान करीब 10 बजे ग्राम नेवरी फाटे पर भोपाल की और से अंधगति से आ रही यात्री बस (आरजे 09 पीबी 2001) जो कुंडलपुर से चित्तौडगढ़़ राजस्थान की ओर जा रही थी।

बस चालक ने इनकी बाइक (एमपी 41 एमबी 0630) को टक्कर मार दी। जिसमें बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी पत्नी अहिल्याबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर भौंरासा थाना पुलिस पहुंची जहां बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां दोनों को देवास जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां अहिल्या बाई का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें डॉक्टर ने इंदौर रेफर कर दिया था। रैफर करने के दौरान अहिल्याबाई की भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे उन्होंने बताया कि बाबूलाल और उनकी पत्नी दोनों शनिवार को घर से निकले थे। सरसौदा में उनकी लडक़ी से मिलकर लडक़े के ससुराल दुधलाई तहसील सोनकच्छ नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जिला चिकित्सालय में पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Next Post

शर्म करिए यह कैसे आयोजन: आस्था की आड़ में युवतियों का फिल्मी गानों पर नृत्य

Sun Sep 11 , 2022
फिल्मी गानों पर लड़कियों के ठुमके के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल धार, अग्निपथ। शहर में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परंपरा का निर्वाह करते हुए झिलमिल झांकियों का कारवां निकला। इस बार कहीं न कहीं संस्कृति की धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दी। चिंतामन गणपति […]