30 फिट गहरे कुंए से निकाला किशोरी के शव
बेरछा, अग्निपथ। बेरछा थाना क्षेत्र में मजदूरी करने बाहर से आए एक ही परिवार की किशोरी दो बहनों की कुंए में डूबने से मौत हो गई। एक बहन को बचाने की कोशिश में दूसरी की भी जान चली गई।
एएसआई रामेश्वर पटेल प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम तिलावद गोंविन्द में आक्या चौहानी मार्ग पर रामेश्वर पिता मुंशीलाल पाटीदार के खेत पर मजदूरी करने के लिए जिले के ग्राम चौसला सतगांव निवासी बलराम बागरी का परिवार पत्नी सहित चार बच्चों के साथ निवासरत था। जहाँ रविवार दोपहर को बड़ी बेटी विष्णु उम्र 16 वर्ष एवं कोमल 13 वर्ष कुंए में स्थित पेड़ी पर बैठ कर नहा रही थी। जिससे वह डूबने लगी।
वही दूसरी बहन बचाने के प्रयास में कुंए में कूदी। किन्तु एक को बचाने में दोनों बहनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। घटना के समय पिता बलराम बागरी अपने निजी कार्य से तिलावद से बाहर गए हुवे थे। जबकि चंद दूरी पर स्थित मकान में मृतिका की माँ दो बेटों के साथ थी।
जब नहाने में वक्त लगने लगा तो मृतिका की माँ ने कुंए की ओर जाने पर कपड़े बाहर रखे होने पर अप्रिय घटना का आभास होने हुआ।तब ग्रामीणों ओर शाजापुर रेवेस्क्यु की टीम की मद्दत से मृतिका का शव को 30 फिट गहरे कुंए से निकाला गया। शव को जिला मुख्यालय भेजा गया। वही जिला चिकित्सालय में पीएम के बाद शव परिजनों को देर शाम सौंपा गया। जहां अतिंम संस्कार पैतृक ग्राम चौसला सतगांव में किया जाएगा।
दोस्तों के साथ नहाने गए बालक की डूबने से मौत
देवास, अग्निपथ। शासकीय योजना के अंतर्गत खेत में खोदी गई तलाई में दोस्तों के साथ एक बालक नहाने गया, जहां वह नहाते हुए गहरे पानी पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के दोस्तों ने उसके घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग ग्रामीणों के साथ तलाई पर पहुंचे और उसे करीब डेढ़ घंटे तलाशने के बाद निकाला गया। जिसके परिजन शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार निखिल पिता नवीन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कडिय़ा जिला राजगढ़ वर्तमान निवासी भीलाखेड़ा तहसील बरोठा अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान गांव में खेत पर बने शासकीय योजना के अंतर्गत तलाई में नहाने के लिए गया था। जहां नवीन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।
इसकी सूचना नवीन के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन तलाई पर पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसे ढूंढा उसके बाद परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बरोठा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।