मोबाइल लूटकर भाग निकला निगरानीशुदा बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। कवेलू कारखाने के पास किराना दुकान से मोबाइल लूटकर भागा बदमाश निगरानीशुदा होना सामने आया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

श्रीराम नगर सांई मंदिर के पास रहने वाला संजय पिता रामलाल मालवीय रविवार रात 9 बजे नीलगंगा कवेलू काराखाने के पास किराना दुकान पर सामान लेने गया था। उसी दौरान एक बदमाश आया और मोबाइल छीन लिया। संजय ने बदमाश को पकड़ लिया था, लेकिन उसने ताल मारकर संजय को गिरा दिया और भाग निकला। शोर मचाने पर लोगों ने बदमाश का पीछा किया और पकडक़र पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बदमाश समीर पिता इकबाल नीलगंगा थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश होना सामने आया है। जिससे लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद आज पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।

ऑनलाइन दर्ज कराई रिपोर्ट

वेद्य विद्या प्रतिष्ठान चिंतामण के शंभूनाथ पिता चिंत्राजन मंडल के साथ गुरुवारिया हाट में हुई मोबाइल चोरी के मामले में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि मोबाइल 21 हजार कीमत का था। ऑनलाइन शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर मोबाइल ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

तिरुपतिधाम में बदमाशों ने मकान का ताला तोड़ा

Mon Sep 12 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। सूना मकान पाकर बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात ताला तोड़ा दिया। बदमाश आभूषण, घरेलू सामान और नगदी चुराकर ले गये है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरुपतिधाम कालोनी में रहने वाली शिवकन्या पति स्व. रामप्रसाद […]
Tala toda