वार्ड 38 का महापौर टटवाल ने किया निरीक्षण
उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्च की अनुमति नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही प्रदान की जाएगी साथ ही पर्व त्योहारों पर फ्रीगंज क्षेत्र में लगने वाली दुकानों एवं बाजारों में व्यवसायियों के लिए मार्किंग करते हुए स्थल चिन्हित किया जाएगा। यह बात महापौर मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को वार्ड 38 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कहीं गई।
महापौर द्वारा अपने प्रतिदिन के निरीक्षण के क्रम में वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद अनिल गुप्ता के साथ फ्रीगंज क्षेत्रों की गलियों का भ्रमण किया गया। जहां नगर निगम के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे आपने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे बड़े त्योहारो पर फ्रीगंज क्षेत्र में छोटी बड़ी दुकाने एवं ठेला व्यवसाईयों द्वारा दुकानें संचालित की जाती है। जिसके कारण आवागमन भी अवरुद्ध होता है।
साथ ही भीड़ के दबाव को ध्यान में रखते हुए काफी समस्या होती है इसीलिए ऐसी कार्य योजना बनाई जाए जिससे सभी व्यापारियों का रोजगार भी बना रहे साथ ही निर्धारित स्थलों पर मार्किंग करते हुए उन्हें स्थान दिया जाए।
महापौर टटवाल द्वारा फ्रीगंज सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। जहां क्षेत्रीय पार्षद द्वारा समस्या से अवगत कराया गया कि सब्जी के ठेले वालों द्वारा सडक़ों तक अतिक्रमण करते हुए ठेलें संचालित किए जाते हैं। जिससे आवागमन की समस्या होती है साथ ही यातायात भी बाधीत होता है। फ्रीगंज क्षेत्र में प्रत्येक गलियों को जोडऩे हेतु बायपास गलियां बनाई गई है जो कि अब आसपास के रहवासियों द्वारा अतिक्रमण करते हुए बंद कर दी गई है। महापौर द्वारा निर्देशित किया कि इन बंद गलियों को पुन: चालू किया जाए। साथ ही सफाई व्यवस्था करते हुए इन्हें पहले की तरह प्रारंभ करें जिससे एक गली से दूसरी गली में आसानी से पहुंचा जा सके।
खाली प्लाटों के भवन स्वामियों को नोटिस दिए जा कर निर्देशित करें कि अपने खुले प्लाटों पर फेंसिंग करवाएं जिससे कोई भी आसपास का रहवासी उसमें कचरा नही डाल पाए। फ्रीगंज क्षेत्र के व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर रखा है एवं पक्का निर्माण किया गया है। जिसके कारण सफाई नहीं हो पाती है।
आपने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि सभी व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किए हैं उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाए एवं जाली लगवाए जिससे नालियों की सफाई समुचित रूप से हो सके निरीक्षण के दौरान सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।