उज्जैन, अग्निपथ। सूना मकान पाकर बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात ताला तोड़ा दिया। बदमाश आभूषण, घरेलू सामान और नगदी चुराकर ले गये है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरुपतिधाम कालोनी में रहने वाली शिवकन्या पति स्व. रामप्रसाद गोस्वामी 15 दिनों से बाहर गई थी। बीती रात चोरों ने धावा बोलकर मकान का ताला तोड़ा और वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार सुबह लौटने पर दरवाजा खुला और सामान बिखरा देख देख शिवकन्या ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, गैस सिलेंडर, एलईडी और कुछ नगद रुपये चोरी किये हैं। शिवकन्या गोस्वामी खाना बनाने का काम करती है। वह रिश्तेदारी में 15 दिनों से बड़वानी गई हुई थी।
एसआई बबलेश कुमार के अनुसार मकान 15 दिनों से सूना था, वारदात कब हुई इसका पता लगाया जा रहा है। वारदात स्थल के आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आये है। कालोनी में लगे अन्य स्थानों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।