तिरुपतिधाम में बदमाशों ने मकान का ताला तोड़ा

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। सूना मकान पाकर बदमाशों ने रविवार-सोमवार रात ताला तोड़ा दिया। बदमाश आभूषण, घरेलू सामान और नगदी चुराकर ले गये है। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिरुपतिधाम कालोनी में रहने वाली शिवकन्या पति स्व. रामप्रसाद गोस्वामी 15 दिनों से बाहर गई थी। बीती रात चोरों ने धावा बोलकर मकान का ताला तोड़ा और वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार सुबह लौटने पर दरवाजा खुला और सामान बिखरा देख देख शिवकन्या ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, गैस सिलेंडर, एलईडी और कुछ नगद रुपये चोरी किये हैं। शिवकन्या गोस्वामी खाना बनाने का काम करती है। वह रिश्तेदारी में 15 दिनों से बड़वानी गई हुई थी।

एसआई बबलेश कुमार के अनुसार मकान 15 दिनों से सूना था, वारदात कब हुई इसका पता लगाया जा रहा है। वारदात स्थल के आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आये है। कालोनी में लगे अन्य स्थानों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Next Post

धार में लाखों की चोरी के मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार

Mon Sep 12 , 2022
घर का काम करने के बहाने देखा मकान और दिया वारदात को अंजाम धार, अग्निपथ। शहर की कैलाश नगर कॉलोनी में हुई चोरी के मामले का रविवार को खुलासा किया है। 7 दिन में पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के साथ ही चोरी गई रकम भी बरामद की है। इस […]