कुलपति, राज्यपाल सहित कई जगहों पर उप कुलसचिव ने भेजे शिकायती पत्र
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में 3 दिन पहले हुआ एक घटनाक्रम एकाएक चर्चाओं में आ गया है। कार्यपरिषद की बैठक में विक्रम विवि की उपकुलसचिव से परिषद सदस्यों ने एक मामले में सवाल-जवाब किए थे। अब उपकुलसचिव ने कुलपति सहित राज्यपाल व अनुसूचित जाति आयोग सहित कई जगहों पर शिकायती पत्र भेज दिए है। आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली उक्त महिला अधिकारी का दावा है कि कार्यपरिषद की बैठक में उनके साथ अभद्र तरीके से बातचीत की गई।
देश के शीर्ष पद पर राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को पदासीन करने को लेकर इन दिनों भाजपा की पूरी टीम बड़ी उपलब्धि और आदिवासियों के हितों का सबसे बड़ा कदम दर्शाने में जुटी है। दूसरी तरफ इसी भाजपा से जुड़े विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्यों पर आदिवासी महिला अधिकारी ने अभद्रता करने के आरोप लगाए है।
विक्रम विवि में पदस्थ उप कुलसचिव सुषमा सैय्याम ने यह शिकायती पत्र कुलपति, राजभवन सहित अन्य लोगों को भेजा है। पत्र में उन्होंने कुलपति को लिखा है कि आपकी उपस्थिति में भरी सभा में मुझे अकारण अपमानित किया गया, लेकिन आप मौन बैठे रहे। उन्होंने लिखा है कि मेरा निवेदन है कि मेरा अपमान करने वालों के खिलाफ आप उचित कार्यवाही करे।
वकीलों की नियुक्ति से जुड़ा है मामला
उप कुलसचिव सुषमा सैय्याम के पास विक्रम विवि में लीगल सेल का प्रभार है। विक्रम विवि में कार्यपरिषद की लगभग 4 महीने पहले हुई एक बैठक में वकीलों की नियुक्ति संबंधी एक प्रस्ताव पारित हुआ था। जिन वकीलों की नियुक्ति हुई, उन्हें अब तक नियुक्ति के पत्र ही नहीं मिले है।
10 सितंबर को कार्यपरिषद की बैठक के दौरान सदस्य सचिव दवे, विनोद यादव, संजय नाहर और ममता बैंडवाल मौजूद थे। इसी बैठक में सुषमा सैय्याम से पूछा गया था कि अब तक वकीलों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं भेजे जा सके है। इसी बातचीत के दौरान परिषद सदस्यों के साथ उपकुलसचिव की अच्छी-खासी बहस हुई थी।
इनका कहना
उप कुलसचिव ने मुझे एक पत्र भेजा जरूर है लेकिन मैं उसे देख नहीं पाया हूं। मैं सोमवार से ही भोपाल में मौजूद था। बुधवार को इस पत्र को देखकर जरूरी कदम उठाउंगा, तभी यह भी बता पाऊंगा कि पत्र में उन्होंने क्या लिखा है। -अखिलेश कुमार पांडेय, कुलपति विक्रम विवि