देवास, अग्निपथ। उज्जैन रोड रेलवे ब्रिज के नीचे पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले दिनों हत्या हुई थी हत्या के पहले मृतक अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने मृतक की बात को गंभीर तरीके से नहीं लिया और उसी दिन शाम के समय उसकी हत्या हो गई।
मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने मोती बंगला बीट प्रभारी सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने पर पदस्थ एएसआई राधेश्याम शर्मा, अनिल पांडे, रघुनंदन मुकाती, सुनिल देथलिया, कीरत सिंह को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया।
पुराने विवाद में बुजुर्ग की चाकू मारकर की गई थी हत्या
पुरानी रंजिश को लेकर पिछले दिनों गुरुवार शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे एक बुजुर्ग नवाब अब्बासी पिता इब्राहिम लगभग 50 वर्ष की दो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक चाय की दुकान संचालित करता था मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था।
समय पर पीडि़त की सुनवाई पुलिस कर लेती तो मृतक की जान बच सकती थी। मामले में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मोती बंगला बीट में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा पाने के कारण और जिम्मेदारी पूर्वक ड्युटी नहीं करने को लेकर वहां से आने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने के कारण हमने उस बीट में प्रभारी व उसके सहायक कर्मचारियों को निलंबित किया है।