बुजुर्ग की हत्या मामले में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित, suspend, निलंबन

देवास, अग्निपथ। उज्जैन रोड रेलवे ब्रिज के नीचे पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले दिनों हत्या हुई थी हत्या के पहले मृतक अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने मृतक की बात को गंभीर तरीके से नहीं लिया और उसी दिन शाम के समय उसकी हत्या हो गई।

मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने मोती बंगला बीट प्रभारी सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने पर पदस्थ एएसआई राधेश्याम शर्मा, अनिल पांडे, रघुनंदन मुकाती, सुनिल देथलिया, कीरत सिंह को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया।

पुराने विवाद में बुजुर्ग की चाकू मारकर की गई थी हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर पिछले दिनों गुरुवार शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे एक बुजुर्ग नवाब अब्बासी पिता इब्राहिम लगभग 50 वर्ष की दो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक चाय की दुकान संचालित करता था मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था।

समय पर पीडि़त की सुनवाई पुलिस कर लेती तो मृतक की जान बच सकती थी। मामले में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मोती बंगला बीट में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा पाने के कारण और जिम्मेदारी पूर्वक ड्युटी नहीं करने को लेकर वहां से आने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने के कारण हमने उस बीट में प्रभारी व उसके सहायक कर्मचारियों को निलंबित किया है।

Next Post

अवैध शराब का ट्रक रोकने पर आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर हमला

Tue Sep 13 , 2022
5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पूर्व मंत्री का रिश्तेदार है मुख्य आरोपी सुखराम धार, अग्निपथ। अवैध शराब से भरे ट्रक का पीछा कर रहे आईएएस अफसर और नायब तहसीलदार पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। प्रशासनिक अमले पर माफिया के गुर्गों ने पथराव किया और नायब तहसीलदार का अपहरण […]
कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।